Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

World Cup : भारत के खिलाफ मैच से पहले अचानक क्यों खफा हो गए पूर्व पाक कप्तान

Advertiesment
हमें फॉलो करें World Cup : भारत के खिलाफ मैच से पहले अचानक क्यों खफा हो गए पूर्व पाक कप्तान
, शुक्रवार, 14 जून 2019 (19:34 IST)
कराची। पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने विश्व कप में भारत के खिलाफ मैच से पहले खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार को रहने की अनुमति देने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के फैसले पर नाराजगी जताई है।
 
पाकिस्तानी खिलाड़ियों की पत्नियां और बच्चे भारत के खिलाफ मैच से पहले यहां मैनचेस्टर पहुंच गए हैं। यूसुफ ने कहा कि मैं 1999, 2003 और 2007 विश्व कप टीम में था लेकिन बोर्ड ने कभी खिलाड़ियों के साथ परिवार को रहने की इजाजत नहीं दी।
 
उन्होंने कहा कि 1999 में हमारी टीम में इतने बड़े नाम थे कि यदि हम दबाव डालते तो बोर्ड पत्नियों और बच्चों को साथ रखने की अनुमति दे देता। यूसुफ ने कहा कि लेकिन हमने ऐसा नहीं किया, क्योंकि विश्व कप में काफी दबाव होता है और खिलाड़ी पूरा फोकस खेल पर ही करना चाहते हैं। इंग्लैंड में 1999 में यही हुआ।
 
उन्होंने कहा कि बोर्ड ने कभी भी वनडे श्रृंखलाओं और टूर्नामेंटों में भी परिवार को खिलाड़ियों के साथ रहने की इजाजत नहीं दी। यदि इतना ही जरूरी था तो विश्व कप की शुरुआत से ही खिलाड़ियों के परिवार को साथ रहने दिया जाता। इतने अहम मैच से पहले यह फैसला समझ से परे है। इससे खिलाड़ियों का ध्यान बंटेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई कंपनी पर 30 लाख डॉलर का भुगतान करने में विफल होने पर मुकदमा ठोंका