Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान के बैकअप खिलाड़ियों के रूप में इंग्लैंड में ही रहेंगे रिजवान और आबिद

हमें फॉलो करें पाकिस्तान के बैकअप खिलाड़ियों के रूप में इंग्लैंड में ही रहेंगे रिजवान और आबिद
, मंगलवार, 28 मई 2019 (19:13 IST)
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने राष्ट्रीय टीम प्रबंधन के आग्रह पर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और आबिद अली को विश्व कप के दौरान बैकअप खिलाड़ियों के तौर पर इंग्लैंड में ही रखने का फैसला किया है। यूएई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में दो शतक जड़ने के बावजूद विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान विश्व कप के अंतिम 15 खिलाड़ियों में जगह नहीं बना पाए।

आबिद को इंग्लैंड गई पाकिस्तान की शुरुआती टीम में जगह दी गई थी, लेकिन बाद में आक्रामक बल्लेबाज आसिफ अली को उन पर तरजीह दी गई। पीसीबी ने हालांकि बोर्ड के खर्चे पर इन दोनों खिलाड़ियों के बर्मिंघम में रुकने का इंतजाम कर दिया है जिससे कि विश्व कप टीम में शामिल किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर ये दोनों उपलब्ध रह सकें।

शुरुआती टीम में शामिल ऑलराउंडर फहीम अशरफ को भी इंग्लैंड जाने और वहीं पर रहने को कहा गया है। फहीम ईद के बाद इंग्लैंड पहुंचे और लीग क्रिकेट में खेलेंगे। सूत्र ने कहा, लेकिन रिजवान और आबिद को बर्मिंघम में रखने का खर्च बोर्ड उठाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सभी कप्तानों के 'कप्तान' हैं महेंद्र सिंह धोनी...