साउथैम्प्टन। मुशफिकुर रहीम (83) और शाकिब अल हसन (51) के अर्द्धशतकों की बदौलत बांग्लादेश ने सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में 50 ओवरों में 7 विकेट पर 262 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।
विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर ने 87 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 83 रन बनाए। मुशफिकुर ने शाकिब के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। शाकिब ने 69 गेंदों में 51 रनों की पारी में 1 चौका लगाया। मुशफिकुर का विकेट 48.3 ओवर में टीम के 251 रनों के स्कोर पर गिरा।
इससे पहले सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और लिटन दास के बीच पहले विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी हुई। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद तमीम ने शाकिब के साथ मिलकर बांग्लादेश की पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई। तमीम ने 53 गेंदों में 4 चौके लगाकर 36 रन बनाए।
बांग्लादेश की पारी में लिटन ने 17 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 16 और मोसादेक हुसैन ने 4 चौकों की सहायता से 35 रन बनाए। महमूदुल्लाह ने 27 रनों की अपनी पारी में 2 चौके लगाए। सौम्य सरकार 3 रन बनाकर आउट हुए तथा मोहम्मद सैफुद्दीन 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने 10 ओवरों में 39 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि गुलबदीन नायब ने 10 ओवरों में 56 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। दौलत जादरान और मोहम्मद नबी को 1-1 विकेट मिला। (वार्ता)