मैनचेस्टर। न्यूजीलैंड की टीम पर वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी विश्व कप मुकाबले में धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है।
कप्तान केन विलियम्सन की करियर की सर्वश्रेष्ठ 148 रन की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने शनिवार को यहां ओल्ड ट्रैफड मैदान में पर खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 5 रन से शिकस्त दी।
मैच रैफरियों के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के मैच रैफरी डेविड बून ने विलियम्सन की टीम पर जुर्माना लगाया। न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित समय में 1 ओवर कम किया था।
आईसीसी ने रविवार को कहा, खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत तय समय में ओवर पूरा नहीं करने पर प्रति ओवर के हिसाब से खिलाड़ियों पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगता है जबकि कप्तान को इसकी दोगुनी राशि देनी होती है।
उन्होंने कहा कि इस नियम के मुताबिक विलियम्सन को मैच फीस का 20 प्रतिशत राशि जुर्माने के रूप में देनी होगी जबकि बाकी खिलाड़ियों को 10-10 प्रतिशत। इसके साथ ही टीम में विलियम्सन की मौजूदगी में अगर दूसरी बार ऐसा किया तो वह निलंबित हो जाऐंगे।
विलियम्सन ने आरोप स्वीकार कर लिया, इसलिए मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है।