Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या पंत, कार्तिक, शमी और जडेजा को मिलेगा अफगान जलेबी खाने का मौका?

हमें फॉलो करें क्या पंत, कार्तिक, शमी और जडेजा को मिलेगा अफगान जलेबी खाने का मौका?
, शुक्रवार, 21 जून 2019 (16:02 IST)
भारत और अफगानिस्तान दो ऐसी टीमें है जिसे इस विश्वकप में एक भी हार नहीं देखी और एक टीम ऐसी है जिसने इस विश्वकप में एक भी जीत नहीं देखी। खिताब के प्रबल दावेदार भारत का अफगानिस्तान के खिलाफ मैच एकतरफा होने की संभावना लग रही है जिसमें,भारतीय बल्लेबाज मौका मिलने पर कुछ नए रिकॉर्ड स्थापित कर सकते हैं। 


 
अंकतालिका के हिसाब से तो भारत को अपनी सबसे मजबूत टीम उतारनी चाहिए। लेकिन कमेंट्री बॉक्स की राय माने तो भारत अगर बैंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देगा तो ज्यादा बेहतर । इससे सभी टेस्ट हो जाएंगे और मुख्य खिलाड़ी को रेस्ट भी मिल जाएगा। इन 4 खिलाड़ियों को मिल सकता है मैदान में उतरने का मौका-
 
1- रिषभ पंत 
बाएं हाथ के बल्लेबाज रिषभ पंत को भारत से तब ही बुला लिया गया था जब शिखर धवन के अंगूठे में चोट की खबर आई थी। हाल ही में टीम प्रबंधन को आखिर शिखर को बाहर करने का फैसला करना पड़ा और उनकी जगह पंत को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया। अफगानिस्तान के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी को आराम देकर  रिषभ पंत  को मौका दिया जा सकता है। हालांकि इसके आसार कम ही हैं।
 
2- दिनेश कार्तिक
भारतीय टीम ओपनर शिखर धवन के चोटिल होकर बाहर होने के सदमे से अभी पूरी तरह उबर भी नहीं पाई थी कि ऑलराउंडर विजय शंकर के पैर के अंगूठे में जसप्रीत बुमराह के यार्कर से लगी चोट ने भारतीय खेमे को दहला दिया।हालांकि बुमराह ने कहा है कि शंकर एक दम ठीक है। बेहतर होगा कि टीम प्रबंधन जोखिम न ले और उनकी जगह दिनेश कार्तिक को मौका दे। 
 
3- मोह्म्मद शमी
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को हैमस्ट्रिंग चोट है। भुवनेश्वर अगले 2-3 मैचों में नहीं खेल पाएंगे। पाकिस्तान से हुए मैच में वह सिर्फ 2.4 गेंद डाल सके थे। ऐसे में मोह्म्मद शमी उनका स्थान ले सकते हैं। शमी के खेलने के आसार ज्यादा है क्योंकि भुवी की अनुपस्थिती में वह बुमराह का साथ दे सकते हैं।
 
4- रविंद्र जडेजा
कमजोर दिख रही अफगान बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए कुलदीप यादव की जगह रविंद्र जडेजा को मौका देने के बारे में सोचा जा सकता है। इससे टीम को एक अतिरिक्त ऑलराउंडर भी मिल जाएगा। हालांकि जडेजा के खेलने के आसार भी कम ही हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World Cup : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने कहा, अभी सेमीफाइनल के बारे में नहीं सोच रहे...