Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

World Cup 2019 : कुलदीप का फॉर्म में लौटना भारत के लिए अच्छा संकेत : चहल

हमें फॉलो करें World Cup 2019 : कुलदीप का फॉर्म में लौटना भारत के लिए अच्छा संकेत : चहल
, बुधवार, 29 मई 2019 (14:53 IST)
कार्डिफ। विश्व कप से पहले कुलदीप यादव को फॉर्म हासिल करता देख उत्साहित लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि यह भारत के लिए अच्छी खबर है। 
 
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में तीन विकेट लिए। इससे पहले आईपीएल में खराब फॉर्म के कारण वह कई मैचों से बाहर रहे थे। 
 
चहल ने बांग्लादेश पर 95 रन से जीत के बाद कहा, ‘मुझे खुशी है कि कुलदीप ने वापसी की और वह आत्मविश्वास से भरपूर है। विश्व कप से पहले भारत के लिए यह अच्छा संकेत है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘हम एक दूसरे पर भरोसा करते हैं। हम एक दूसरे को सात आठ साल से जानते हैं और हमारा तालमेल बेहतरीन है। मैं यदि पहले गेंदबाजी करता हूं तो उससे बात करता हूं और वह पहले करता है तो मुझसे राय लेता है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैच से पहले हम रणनीति बनाते हैं कि किसी खास बल्लेबाज को ज्यादा गुगली डालनी है या स्लाइडर्स।’ चहल ने कहा, ‘हमारे पास अगर तीन चार तरह की गेंद है तो बल्लेबाज जल्दी हमें भांप नहीं सकता।’ 
 
भारत के लिए लोकेश राहुल और महेंद्र सिंह धोनी ने शतक जमाए और चहल ने कहा कि बड़े स्कोर से स्पिनरों पर से दबाव हट गया और वे गेंद को अधिक फ्लाइट करा सके। 
 
उन्होंने कहा, ‘विश्व कप से पहले बल्लेबाज अगर बड़ा स्कोर दे रहे हैं तो यह गेंदबाजों के लिए अच्छा है। ऐसे में उन पर दबाव नहीं रहता और वे गेंद को बखूबी फ्लाइट करा सकते हैं।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब माही ने सजाई बांग्लादेश टीम की फील्डिंग (वीडियो)