Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विश्व कप के लिए नहीं चुने जाने पर भी Rishabh Pant अधिक पॉजीटिव रहे

Advertiesment
हमें फॉलो करें विश्व कप के लिए नहीं चुने जाने पर भी Rishabh Pant अधिक पॉजीटिव रहे
, शुक्रवार, 21 जून 2019 (22:44 IST)
साउथैम्प्टन। चोटिल शिखर धवन के विकल्प के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किए गए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शुक्रवार को कहा कि विश्व कप टीम में शामिल नहीं किए जाने के बावजूद वे पॉजीटिव रहे।
 
पंत ने बीसीसीआई द्वारा डाले गए युजवेंद्र चहल के एक वीडियो में कहा कि जब मेरा चयन नहीं हुआ तो मुझे लगा कि मैने कुछ सही नहीं किया होगा तो मैं और पॉजीटिव हो गया और खेल में सुधार की कोशिश में जुट गया। मैंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया और अभ्यास नहीं छोड़ा।
 
उन्होंने कहा कि हम सभी का सपना भारत को जिताना है। जब मुझे पता चला कि मुझे बैकअप के तौर पर इंग्लैंड जाना है, तब मेरी मां मेरे साथ थीं। मैंने उन्हें बताया तो उन्होंने मंदिर जाकर प्रसाद चढ़ाया। पंत ने कहा कि मैं हमेशा से विश्व कप खेलना चाहता था। अब मुझे वह मौका मिला है तो बहुत खुशी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए खुशखबर, ठीक हुआ इस खिलाड़ी के अंगूठे का दर्द