Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विश्व कप में छा गए विराट कोहली, 5 मैचों में जड़ दिया 5वां अर्धशतक

Advertiesment
हमें फॉलो करें विश्व कप में छा गए विराट कोहली, 5 मैचों में जड़ दिया 5वां अर्धशतक
, रविवार, 30 जून 2019 (20:52 IST)
बर्मिंघम। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वर्ल्ड कप में बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अर्धशतक लगाते हुए लगातार 5 मैचों में 5 अर्धशतक लगाने का कारनामा कर डाला।
 
233 अंतरराष्‍ट्रीय वनडे मैच खेल चुके कोहली का यह 54वां अर्धशतक है। वह वनडे क्रिकेट में 41 शतक भी बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11 हजार से ज्यादा रन निकल चुके हैं। वे दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने सबसे तेज 11 हजार रन पूरे किए हैं।
 
कोहली ने आज मैच में इंग्लैंड के तेज आक्रमण को ध्वस्त करते हुए 59 गेंदों में 6 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने एक भी जोखिम भरा शॉट नहीं खेला और उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए एक अच्छी साझेदारी की। 
 
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड ने जॉनी बेअरस्टो के शानदार शतक  (111 रन) की मदद से इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 338 रनों का लक्ष्य रखा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

india vs england :विराट कोहली का वनडे में 54वां और वर्ल्ड कप में लगातार पांचवा अर्धशतक