Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली ने कही यह बड़ी बात

हमें फॉलो करें पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली ने कही यह बड़ी बात
, शुक्रवार, 14 जून 2019 (07:00 IST)
नाटिंघम। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप का मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना फोकस पाकिस्तान के खिलाफ अगले बहुप्रतीक्षित मुकाबले पर करते हुए कहा कि वे उनके खिलाफ इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच बारिश के कारण एक भी गेंद डाले बगैर रद्द हो गया। अब भारत को 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान से खेलना है।
 
कोहली ने अगले मैच के बारे में कहा कि बरसों से हमारे मुकाबले प्रतिस्पर्धी रहे हैं। दुनिया भर में लोगों को इसमें रुचि रहती है और इतने बड़े मैच का हिस्सा होना गर्व की बात है। इसमें हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें पता है कि हमारी मानसिक तैयारी पूरी है। मैदान पर जाकर रणनीति पर अमल करना है। सरहद के आर-पार दोनों देशों के क्रिकेटप्रेमियों को इस मैच का पूरी शिद्दत से इंतजार है। 
 
कोहली ने कहा कि मैदान पर उतरते ही सब कुछ शांत हो जाता है। बाहर से माहौल पहली नजर में डराने वाला दिखे लेकिन भीतर ऐसा कुछ नहीं है। हम अपनी रणनीति पर अमल करेंगे। 
 
अंगूठे की चोट के शिकार शिखर धवन के बारे में उन्होंने कहा कि शिखर कुछ सप्ताह प्लास्टर में रहेंगे। उसके बाद आकलन किया जाएगा। वे दूसरे चरण और सेमीफाइनल के लिए उपलब्ध रहेंगे। हम उन्हें यहीं रखना चाहते थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World Cup 2019 : विराट कोहली ने मैच रद्द करने के फैसले को सही ठहराया