Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विश्व कप में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर

हमें फॉलो करें विश्व कप में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर
, रविवार, 7 जुलाई 2019 (18:02 IST)
लंदन। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड इस बार भारत  के ओपनर रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर तोड़ सकते हैं। सचिन ने 2003 के विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका में 11 मैचों में 61.18 के औसत से 673 रन बनाए थे और  उनका यह रिकॉर्ड मौजूदा विश्व कप में खतरे में पड़ गया है।
 
एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सचिन के बाद ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन का नंबर आता है, जिन्होंने 2007 के विश्व कप में वेस्टइंडीज में 11 मैचों में 73.22 के औसत से 659 रन बनाए थे।
 
इंग्लैंड में चल रहे मौजूदा विश्व कप में भारत के रोहित 8 मैचों में 92.42 के औसत से 647 रन बना चुके हैं जबकि वॉर्नर ने 9 मैचों में 79.75 के औसत से 638 रन बनाए हैं। दिलचस्प यह है कि इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीमों के आखिरी लीग मैच में शतक जड़े। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 103 और वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 122 रन बनाए।
webdunia
भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं और अब इन दोनों बल्लेबाजों के पास सचिन का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का पूरा मौका रहेगा। रोहित ने इस टूर्नामेंट में 5 शतक बना दिए हैं और उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा के 1 टूर्नामेंट में 4 शतक बनाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
 
वनडे में सर्वाधिक निजी स्कोर और 3 दोहरे शतकों का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले रोहित अब सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला की बराबरी पर 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित और अमला के 27-27 शतक हैं। रोहित से आगे सचिन (49), विराट कोहली (41),रिकी पोंटिंग (30) और सनथ जयसूर्या (28) हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जन्मदिन पर ताजा हुई महेंद्र सिंह धोनी की 3 बड़ी सफलताएं