Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

AFGvsIND अफगानी पठानों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने दिखाई दिलेरी, बना डाले 272 रन

हमें फॉलो करें AFGvsIND अफगानी पठानों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने दिखाई दिलेरी, बना डाले 272 रन
, बुधवार, 11 अक्टूबर 2023 (18:33 IST)
INDvsAFG अफगानिस्तान ने अजमतुल्लाह उमरजई को 62 रन और हशमतुल्लाह शाहिदी 80 रनों की बदौलत बुधवार को आईसीसी विश्वकप के नौवें एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुुए भारत को 273 रन का लक्ष्य दिया है।

आज यहां दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में अफगानिस्तानी बल्लेबाजों संभल कर धीमी शुरुआत करते हुए आठ विकेट पर 272 रन बनाये। सातवें ओवर की चौथी गेंद पर बुमरोह ने इब्राहम जादरान को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराकर अफगानिस्तान को पहला झटका दिया है।

जादरान 28 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए। 13वे ओवर की चौथी गेंद पर गुरबाज 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें हार्दिक की गेंद पर शार्दुल ने कैच आउट किया। उस समय टीम का स्कोर दो विकेट पर 63 रन था। 13 ओवर की पहली गेंद पर शार्दुल ने रहमत शाह को पगबाधा आउट करके पवेलियन भेजा दिया। रहमत 16 रन बनाकर आउट हुए।

अफगानिस्तान को 43 ओवर में 225 रन पर चौथा झटका उस समय लगा जब अजमतुल्लाह उमरजई को 62 रन को पंड्या ने बोल्ड कर पवेलियन पवेलियन भेज दिया। उसके बाद कुलदीप यादव ने हशमतुल्लाह शाहिदी 80 रन पर पगबाधा कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
webdunia

मोहम्मद नबी 18 रन को बुमरोह ने पगबाधा आउट किया। नजीबउल्लाह ज़दरान दो रन को बुमराह ने कोहली के हाथों कैच आउट कराया। 49वें ओवर की पहली गेंद पर बुमराह ने राशिद ख़ान 16 को कुलदीप के हाथों कैच आउट करा दिया। मुजीब उर रहमान 10 रन और नवीन उल हक़ नौ रन बनाकर नाबाद रहे।

अफानिस्तान 50 ओवर में आठ विकेट पर 272 बना सका। हालाकि एक समय ऐसा लगा रहा था कि अफगानिस्तान भारत को 300 रन से ऊपर का लक्ष्य देगा, लेकिन पांड्या ने अजमतुल्लाह उमरजई को 62 रन को और कुलदीप यादव ने हशमतुल्लाह शाहिदी 80 रन पर पगबाधा कर अफगानिस्तान को बड़ा लक्ष्य बनाने से रोक दिया।
webdunia

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह 39 रन देकर चार विकेट लिये। हार्दिक पंड्या ने 43 रन देकर दो विकेट चटकाये। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिजवान के ट्वीट पर भड़के फैंस और पत्रकार, ICC से पूछा क्या यह सही है?