Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

INDvsAUS ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी चुनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें INDvsAUS ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी चुनी
, रविवार, 8 अक्टूबर 2023 (13:36 IST)
INDvsAUSचेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने का फैसला किया है। पैट कमिंस ने टॉस जीतकर कहा कि पिच को देखते हुए यह फैसला किया गया है। भारत की ओर से शुभमन गिल नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्हें बुखार है। उनकी जगह ईशान किश कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी करेंगे।

चेपॉक की पिच पर बीच के ओवरों में भारतीय स्पिनरों का प्रदर्शन निर्णायक साबित हो सकता है । चेपॉक पर भारत ने 14 वनडे में से सात जीते हैं और छह हारे हैं जबकि एक मैच रद्द हो गया था। आस्ट्रेलिया ने यहां छह में से पांच वनडे जीते हैं ।जो भी टीम यहां मैच जीतेगी,उसके लिये अगली चुनौती से निपटना मानसिक तौर पर कुछ बहुत आसान हो जायेगा। चेपॉक की पिच पर दोनों टीमों के बीच यादगार मैच खेले गए हैं जिसमें 1986 का टाई टेस्ट, 2001 की टेस्ट श्रृंखला का निर्णायक मैच और रिलायंस कप का करीबी मुकाबला शामिल है।

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत :- रोहित शर्मा ( कप्तान ), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

आस्ट्रेलिया :- पैट कमिंस ( कप्तान ), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कारी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशियन गेम्स में पहली बार भारत ने जीते 107 पदक, खुश हुए पीएम मोदी