Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नेट्स में ईशान की बल्लेबाजी देख हुई चिंता, लेकिन इन 2 बल्लेबाजों को देख मिली राहत की सांस

हमें फॉलो करें नेट्स में ईशान की बल्लेबाजी देख हुई चिंता, लेकिन इन 2 बल्लेबाजों को देख मिली राहत की सांस
, शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (21:44 IST)
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले एकदिवसीय विश्व कप मैच से पहले दो अलग-अलग सत्रों में बल्लेबाजी का अभ्यास किया और इस दौरान उन्होंने टी20 अंदाज में बेखौफ बल्लेबाजी की।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस दौरान नेट अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों पर करीब से नजर रखे हुए थे। वह मैदान में श्रेयस अय्यर के साथ 10 मिनट तब बात करते दिखे। रोहित अय्यर को पुल और हुक शॉट को सही से खेलने के बारे में बता रहे थे।सूर्यकुमार ने नेट सत्र में अपने टी20 प्रारूप के शॉट पर ध्यान दिया। वह कलाई की मदद से स्क्वायर के क्षेत्र में शॉट लगाने के साथ बायें हाथ के थ्रो डाउन विशेषज्ञ नुवान सेनेविरत्ने की गेंदों पर ‘सुपला’ शॉट भी खेलते दिखे।

वह एक नेट पर अपना सत्र पूरा करने के बाद दूसरे नेट पर अभ्यास करने लगे।नेट सत्र में ईशान किशन हालांकि जसप्रीत बुमराह के खिलाफ संघर्ष करते दिख रहे थे। शुभमन गिल के बीमार होने के बाद ईशान को भारतीय टीम में मौका मिल सकता है।

विराट कोहली के अलावा भारत के अन्य बल्लेबाजों को भी बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की गेंदों का सामना करने में परेशानी हो रही थी।
webdunia

कोहली ने किया जमकर अभ्यास

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ अक्टूबर को यहां होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के मैच से पहले एमए चिदंबरम स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया।

भारतीय टीम के इस वैकल्पिक अभ्यास सत्र में मीडियाकर्मियों को आने की अनुमति नहीं थी लेकिन पीटीआई को पता चला है कि कोहली ने आते ही अभ्यास शुरू कर दिया था।

राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाले कोचिंग स्टाफ ने कोहली के लिए गेंदबाजी की। इस भारतीय बल्लेबाज ने शुरू में थ्रोइन पर अभ्यास किया और फिर कुछ स्थानीय नेट गेंदबाजों का भी सामना किया।

भारत के दोनों अभ्यास मैच बारिश के कारण धुल गए थे और ऐसे में कोहली ने अतिरिक्त प्रयास किया। भारत ने इससे पहले हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की एक दिवसीय श्रृंखला खेली थी लेकिन कोहली उसके पहले दो मैच में नहीं खेले थे। उन्होंने राजकोट में तीसरे मैच में वापसी करके 61 गेंद पर 56 रन बनाए थे।

कोहली के अलावा जिन अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने बुधवार को अभ्यास किया उनमें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा तथा बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव शामिल हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कबड्डी मैट पर ही दिया धरना तब जाकर मिला गोल्ड, जानिए क्यों 1 घंटे रुका रहा मैच