Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय अमेरिकी ने दान किए 17.5 लाख डॉलर, टेक्सास में बनेगा हिंदू युवा शिविर स्थल

हमें फॉलो करें भारतीय अमेरिकी ने दान किए 17.5 लाख डॉलर, टेक्सास में बनेगा हिंदू युवा शिविर स्थल
वॉशिंगटन , शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (18:30 IST)
Indian American donated 17.5 lakh dollars : ह्यूस्टन में रहने वाले एक भारतीय अमेरिकी दंपति ने टेक्सास में पहले हिंदू शिविर स्थल के निर्माण की शुरुआत के लिए 17.5 लाख अमेरिकी डॉलर दान में दिए हैं। इस शिविर में हर गर्मियों में युवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर स्थल टेक्सास के कोलंबस में 37 एकड़ क्षेत्र में स्थित है।
 
इस संबंध में शुक्रवार को कहा गया कि अकादमिक शिक्षा प्रदान करने वाले विद्यालयों और कॉलेजों के समान ही 'हिंदू हेरिटेज यूथ' शिविर असल जिंदगी के उदाहरणों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करेगा। इतनी बड़ी राशि दान करने वाले दंपति सुभाष गुप्ता और सरोजिनी गुप्ता का कहना है कि वे शिविर को लेकर बहुत ही उत्सुक हैं क्योंकि यह अगली पीढ़ी में महत्वपूर्ण मूल्यों और जरूरी कौशल को विकसित करने का काम करेगा।
 
सुभाष ने कहा, यह सबसे अच्छी चीज है, जो हम अगली पीढ़ी के लिए कर सकते हैं। उन्होंने कहा, हम पहले ही इस देश में युवाओं को खो रहे हैं, क्योंकि वे हमारे हिंदू धर्म और हमारे मूल्यों को सहेजकर रखने में रुचि नहीं रखते, इसलिए हम जो कुछ भी इसे बचाने के लिए कर सकें, वह बेहतर होगा।
 
यह शिविर स्थल टेक्सास के कोलंबस में 37 एकड़ क्षेत्र में स्थित है, जो अगली गर्मियों तक बनकर पूरा हो जाएगा। यहां छह रात और पांच दिन का शिविर आयोजित किया जाएगा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही, 15 से ज्‍यादा लोगों की मौत, कई इमारतें ढहीं