Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Asian Games में भारतीय पुरुष और महिला टीमों की शतरंज में हुई चांदी

हमें फॉलो करें Asian Games में भारतीय पुरुष और महिला टीमों की शतरंज में हुई चांदी
, शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (20:14 IST)
भारत की पुरुष और महिला टीमों ने एशियाई खेलाें में शनिवार को शतरंज में रजत पदक अपने नाम किये।
महिला टीम स्पर्धा में कोनेरू हम्पी, हरिका द्रोणावल्ली, वैशाली रमेशबाबू, वंतिका अग्रवाल और सविता श्री बी की भारतीय टीम ने अपने नौ राउंड में सात जीत हासिल की। टीम को एक मैच में हार मिली, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा।

उनकी एकमात्र हार चौथे राउंड में मेज़बान चीन के ख़िलाफ़ 2.5-1.5 से थी। भारत ने फाइनल राउंड में चीन रिपब्लिक को 4.0:0.0 से हराकर रजत पदक जीता।चीन ने आठ जीत और एक ड्रॉ के साथ महिलाओं की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। छह जीत, एक ड्रॉ और दो हार के साथ कजाकिस्तान को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

इस बीच, गुकेश डी, विदित गुजराती, अर्जुन एरिगैसी, पेंटाला हरिकृष्णा और रमेशबाबू प्रगनानंद पुरुष टीम स्पर्धा में ईरान से पिछड़ गए। ईरान ने अपने नौ राउंड में सात जीत और दो ड्रॉ दर्ज किए, जबकि भारत ने छह जीत और तीन ड्रॉ खेले। उज्बेकिस्तान ने छह जीत, दो ड्रॉ और एक हार के साथ कांस्य पदक जीता। भारतीय पुरुष टीम ने फिलीपींस के ख़िलाफ़ 3.5:0.5 से जीत के साथ अपना पदक पक्का कर लिया।
webdunia

भारत की एशियन गेम्स 2023 मेडल टैली में भारतीय शतरंज टीम ने दो रजत पदक जोड़े। भारतीय खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में कोई पदक नहीं जीते। व्यक्तिगत पुरुष स्पर्धा में, विदित गुजराती पांचवें स्थान पर रहे, उनके बाद अर्जुन एरिगैसी ने छठे स्थान पर रहते हुए अपना अभियान समाप्त किया।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

3 शतक जड़कर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने विश्वकप में बनाया रिकॉर्ड, वनडे में भी 3 बार कर चुके हैं कारनामा