Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बाबर ने छोड़ी कप्तानी, इन दो खिलाड़ियों को Test और T-20 का कप्तान बनाया

हमें फॉलो करें बाबर ने छोड़ी कप्तानी, इन दो खिलाड़ियों को Test और T-20 का कप्तान बनाया
, गुरुवार, 16 नवंबर 2023 (16:40 IST)
Babar Azam steps down as captain : पाकिस्तान के विश्व कप से बाहर होने के चार दिन बाद बाबर आजम ने बुधवार को सभी प्रारूपों के कप्तान पद से त्यागपत्र दे दिया।
 
पाकिस्तान ने ODI World Cup के नौ मैच में से पांच मैच हारे थे और आखिर में वह पांचवें स्थान पर रहा था। उसे Afghanistan (PAKvsAFG) से भी हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद Babar Azam को कप्तान पद से हटाने की मांग की जा रही थी। Pakistan Cricket Board (PCB) की प्रबंध समिति के प्रमुख जका अशरफ (Zaka Ashraf) ने उन्हें टीम के प्रदर्शन पर चर्चा करने के लिए बुलाया था।
 
बाबर के इस्तीफे के तुरंत बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने Shaheen Shah Afridi को T20I और Shan Masood को Test Team का कप्तान नियुक्त किया।
 
पाकिस्तान को निकट भविष्य में एकदिवसीय मैच नहीं खेलने है इसलिए इस प्रारूप के कप्तान की घोषणा अभी नहीं की गई है।
 
Babar Azam ने Social Media पर अपने फैसले की घोषणा की।
 
Babar Azam ने अपने X (Twitter) Account पर लिखा,‘‘आज मैं सभी प्रारूपों से पाकिस्तान के कप्तान का पद छोड़ रहा हूं। यह मुश्किल फैसला है लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा करने का यह सही समय है।’’ बाबर की टीम चयन को लेकर कड़ी आलोचना होती रही। उन पर अपने पसंदीदा क्रिकेटरों का गुट बनाने का आरोप भी लगा।
बाबर ने स्पष्ट किया कि वह नए कप्तान का हर तरह से समर्थन करेंगे।
 
उन्होंने कहा,‘‘मैं तीनों प्रारूप में एक खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा। मैं अपने अनुभव और समर्पण से नए कप्तान और टीम का समर्थन करता रहूंगा। मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने और मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का आभार व्यक्त करता हूं।’’
 
बाबर को 2019 में पाकिस्तान का कप्तान नियुक्त किया गया था।
टेस्ट टीम की जिम्मेदारी मिलने के बाद मसूद ने कहा, ‘‘ मैं क्रिकेट बोर्ड, हितधारकों का बेहद आभारी हूं जिन्होंने मुझमें इस जिम्मेदारी को निभाने की काबिलियत देखी।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘चुनौतियां हैं, और लाल गेंद क्रिकेट सबसे कठिन प्रारूप है। अब पाकिस्तान की लाल गेंद टीम को आगे ले जाने, एक पहचान बनाने, एक ऐसा खाका तैयार करने की ज़िम्मेदारी र्फ कप्तान पर नहीं है, बल्कि हर किसी पर है जो हमारे प्रशंसकों को उत्साहित करेगी।’’
सि
चौतीस साल के मसूद ने 30 टेस्ट मैचों में चार शतक और नौ अर्धशतक की मदद से 1597 रन बनाए है।
 
पीसीबी ने कहा कि मसूद को ICC World Test Championship 2023-25 ​​Cycle के आखिर तक कप्तान नियुक्त किया गया है।
 
उनकी पहली चुनौती 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला होगी। (PAKvsAUS Test Series)
 
कप्तान के रूप में अफरीदी अपनी जिम्मेदारी का आगाज 12 से 21 जनवरी तक न्यूजीलैंड में पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में करेंगे। अफरीदी की कप्तानी में लाहौर कलंदर्स पाकिस्तान सुपर लीग का पिछले दो बार का चैम्पियन रहा है।  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

50 छक्के जड़कर रोहित शर्मा बने वनडे विश्वकप के नए ‘सिक्सर किंग’