Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डेविड मिलर ने बनाए दक्षिण अफ्रीका के आधे रन, कंगारुओं के खिलाफ जड़ा रिकॉर्डतोड़ शतक

हमें फॉलो करें डेविड मिलर ने बनाए दक्षिण अफ्रीका के आधे रन, कंगारुओं के खिलाफ जड़ा रिकॉर्डतोड़ शतक
, गुरुवार, 16 नवंबर 2023 (19:37 IST)
AUSvsSA डेविड मिलर 101 रन की शतकीय और हेनरिक क्लासेन के 41 रनों की साहसिक पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को वर्षा बाधित आईसीसी विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य दिया।डेविड मिलर का यह दक्षिण अफ्रीका की ओर से आया वनडे विश्वकप नॉक आउट में पहला शतक है। इससे पहले पूर्व कप्तान फॉफ डू प्लेसिस ने साल 2015 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 82 रन बनाए थे।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने बारिश की आशंका के मद्देनजर आज यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक तीन रन और तेम्बा बावुमा शून्य को आठ ओवर तक खो दिया। उस समय टीम का स्कोर महज आठ रन था। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हेजलवुड और स्टार्क दोनों बल्लेबाजों को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को तगड़ा झटका दिया।

इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज दबाव में देखे गये। 11वें ओवर में स्टार्क ने एडेन मारक्रम 10 रन पर आउट कर अपना दूसरा विकेट लिया। इसके अगले ओवर में हेजलवुड ने रासी वान डेर डुसेन छह रन को अपना शिकार बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका चौथा गिरा दिया।

14 ओवर के बाद बारिश के कारण खेल रोके जाने पर दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट के नुकसान पर 44 रन ही बना सकी थी। उस समय हेनरिक क्लासेन 10 रन और डेविड मिलर 10 रन बनाकर क्रीज पर थे। बारिश बंद होने के बाद हेनरिक और डेविड ने पांचवें विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। 31 ओवर में हेड ने हेनरिक 41 को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसी ओवर में मार्को यानसन शून्य पर पवेलियन लौट गये, लेकिन डेविड मिलर ने एक छोर को थामे रखा और गेराल्ड कोएत्जी 19 रनों के साथ 44 ओवर तक ले गये।

कोएत्जी को कमिंस ने इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया। केशव महाराज चार रन, कगिसो रबाडा 10 रन और तबरेज़ शम्सी नाबाद ने एक रन का स्कोर में योगदान दिया। 48वें ओवर में कमिंस ने हेड के हाथों कैच आउट कराकर डेविड मिलर 101 रन की पारी का अंत किया। दक्षिण अफ्रीका 49.4 ओवर में 212 रनों पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन-तीन विकेट लिये। जबकि जॉश हेजलवुड और ट्रैविस हेड ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेले आईसीसी विश्वकप सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-
webdunia

दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी...

खिलाड़ी..............................................................रन
क्विंटन डिकॉक कैच कमिंस बोल्ड हेजलवुड...............03
तेम्बा बावुमा कैच इंग्लिस बाेल्ड स्टार्क.......................00
रासी वान डेर डुसेन कैच स्मिथ बोल्ड हेजलवुड...........06
एडेन मारक्रम कैच वॉर्नर बोल्ड स्टार्क........................10
हेनरिक क्लासन बोल्ड हेड......................................47
डेविड मिलर कैच हेड बोल्ड कमिंस.........................101
मार्को यानसन पगबाधा हेड ...................................00
गेराल्ड कोएत्जी कैच इंग्लिस बोल्ड कमिंस.................19
केशव महाराज कैच स्मिथ बोल्ड स्टार्क.....................04
कगिसो रबाडा कैच मैक्सवेल बोल्ड कमिंस................10
तबरेज शम्सी नाबाद ............................................01
अतिरिक्त .................................................11 रन

कुल 49.4 ओवर में 212 रनों पर सभी खिलाड़ी आउट

विकेट पतन: 1-1, 2-8, 3-22 , 4-24, 5-119, 6-119, 7-172 , 8-191, 9-203, 10-212

ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी....
खिलाड़ी.......................ओवर....मेडन...रन...विकेट
मिचेल स्टार्क...................10........1.....34......3
जोश हेजलवुड.................8..........3.....12.....2
पैट कमिंस.....................9.4........0.....51.....3
ऐडम जैम्पा.....................7..........0.....55.....0
ग्लेन मैक्सवेल...............10.........0......35.....0
ट्रैविस हेड.....................5...........0......21.....2

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'भारत का धोनी हैं Temba Bavuma' मैच के दौरान ट्रोल हुए साउथ अफ्रीका के कप्तान