Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

3 चौके 7 छक्के मारने वाले पाक ओपनर ने बचा लिया मैन ऑफ द मैच बनकर करियर, 20 दिनों से था बाहर

हमें फॉलो करें 3 चौके 7 छक्के मारने वाले पाक ओपनर ने बचा लिया मैन ऑफ द मैच बनकर करियर, 20 दिनों से था बाहर
, बुधवार, 1 नवंबर 2023 (13:56 IST)
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने कहा कि चोट के कारण कुछ समय तक बाहर रहने से उन्हें मदद मिली और उन्होंने उम्मीद जतायी कि वह विश्व कप के आगामी मैचों में बड़े स्कोर बनाने में सफल रहेंगे।

जमां ने शानदार अर्धशतक जड़कर चोट के बाद वापसी की जिससे पाकिस्तान ने मंगलवार को यहां विश्व कप मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया।वह घुटने की चोट के कारण पाकिस्तान के छह में से पांच मैचों में नहीं खेल पाये थे।

उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘थोड़े समय बाहर रहने से मदद मिली। मैंने एशिया कप के बाद काफी अभ्यास किया। शिविर में भी अच्छा महसूस कर रहा था। मैं बड़ा स्कोर बनाना चाहता था लेकिन यह क्रिकेट है। ’’

जमां ने कहा, ‘‘मैं अब्दुल्लाह शफीक से कह रहा था कि मैं पहले चार ओवर सतर्क होकर खेलूंगा और फिर छक्के जड़ूंगा चाहे पिच कैसी भी हो क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं ऐसा कर सकता हूं और मैं अपनी भूमिका जानता हूं। ’’उन्होंने कहा, ‘‘नेट रन रेट भी हमारे दिमाग में था। 100 रन के बाद हम 30 ओवर से पहले मैच खत्म करना चाहते थे। उम्मीद करता हूं कि आगामी मैचों में बड़े स्कोर बनाऊंगा। ’’
webdunia

हमें इस जीत का इंतजार था: फखर जमां

बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट की जीत से निश्चित रूप से पाकिस्तानी टीम का मनोबल बढ़ा होगा और सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने मंगलवार को कहा कि वे सारी ‘अगर-मगर’ के बावजूद सेमीफाइनल में जगह बनाने पर ध्यान लगाये हैं।

पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण की बदौलत बांग्लादेश को 204 रन के स्कोर पर समेटकर 32.3 ओवर में जीत हासिल कर अपने नेट रन रेट में इजाफा किया।

जमां ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘विश्व कप में हर जीत आपका आत्मविश्वास बढ़ाती है। हमें भी इस जीत का इंतजार था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी लय हासिल करनी शुरु कर दी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमने बल्लेबाजी और गेंदबााजी दोनों में वापसी की। ’’
webdunia

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा संयोजन सही बैठ रहा है। मैं आठ साल से इस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहा हूं और यह और मजबूत होगा। ’’ जमां ने 81 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और अब्दुल्ला शफीक (68 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 128 रन की भागीदारी निभायी जिससे दोनों तेजी से जीत की ओर बढ़ना चाहते थे।

जमां ने कहा, ‘‘हम इस समय जिस स्थिति में हैं, हम 29-30 ओवर में लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं। ‘अगर-मगर’ तो रहेगी लेकिन हमारा लक्ष्य सेमीफाइनल है और हम इसके लिए ही प्रयास करेंगे। ’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PAKvsBAN : कोलकाता में मैच के दौरान लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, हिरासत में 4 लोग