Kuldeep Yadav clicked 113kph in his sixth over pic.twitter.com/KAn0nI01aK
— CricTracker (@Cricketracker) October 22, 2023
खुद एक स्पिनर होने के नाते सरनदीप का मानना है कि कुलदीप को रनों की परवाह किए बिना आक्रमण करना जारी रखना चाहिए।सरनदीप ने कहा, वह केवल आक्रमण कर सकता है, वह रन नहीं रोक सकता। उसकी ताकत विकेट लेना है। जब वह दबाव में होता है तो रोहित को भी उसका साथ देना होगा। चाहे वह कितने भी रन दे, उसका एकमात्र काम विकेट लेना है।उन्होंने कहा, उसके दूसरे स्पैल ने कल अंतर पैदा किया। वह इस प्रतियोगिता में भारत के लिए सबसा बड़ा मैच विजेता है। इन पिचों पर रन रोकने का एकमात्र तरीका विकेट लेना है। यही कारण है कि टीमें भारत के खिलाफ 350 रन का स्कोर नहीं बना पाई हैं।इस कलाई के स्पिनर ने अब तक पांच मैचों में 50 ओवर फेंक कर 4.74 की प्रभावशाली इकोनॉमी रेट से आठ विकेट लिए हैं।कुलदीप ने भी कई बार अपनी गेंदबाजी में की गयी तकनीकी बदलाव का जिक्र करते हुए कहा है इससे उन्हें पिछले 18 महीने में अधिक सफलता मिली है। कुलदीप ने बताया कि उन्होंने हाथ की गति और कोण के इस्तेमाल पर काफी काम किया है। (भाषा)