Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

India vs Aus final : PM मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री मार्ल्स विश्व कप फाइनल देखने पहुंचे (Live)

Advertiesment
हमें फॉलो करें India vs Aus final : PM मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री मार्ल्स विश्व कप फाइनल देखने पहुंचे (Live)
, रविवार, 19 नवंबर 2023 (16:00 IST)
IND VS AUS World cup final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर नजर आ रहा है। भारतीय टीम की जीत की कामना करते हुए मंदिरों में पूजा की जा रही है। टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक केवल भारत ऑस्ट्रेलिया हाईवोल्टेज मुकाबले की ही चर्चा हो रही है। 
 

07:16 PM, 19th Nov
प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री मार्ल्स विश्व कप फाइनल देखने अहमदाबाद पहुंचे। 

03:51 PM, 19th Nov
कांग्रेस ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद में खेले जा रहे विश्व कप क्रिकेट के ‘फाइनल’ मुकाबले को देखने के लिए यहां अपने मुख्यालय में बड़ी ‘स्क्रीन’ लगाई है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ मैच देखने के लिए कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद हैं।

02:41 PM, 19th Nov
webdunia
मैच से पहले सचिन तेंदुलकर ने की विराट कोहली को अपने आखरी वनडे मैच की जर्सी गिफ्ट की, नोट में लिखा 'विराट आपने हमें गौरवान्वित किया'।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को विश्व कप के फाइनल मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरा देश उसकी जीत का इंतजार कर रहा है। अहमदाबाद में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। उन्होंने कहा, 'पूरा देश आपकी जीत का इंतजार कर रहा है!! हमें गौरवान्वित करें।'

01:40 PM, 19th Nov
webdunia
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, भारत की पहले बल्लेबाजी। 
मैच से पहले भारतीय वायुसेना का एयर शो। 
टॉस के बाद वायुसेना के सूर्य किरण विमानों ने एयर शो में दिखाए हैरतअंगेज कारनामें। 

01:30 PM, 19th Nov
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'टीम इंडिया को शुभकामनाएं। आप जीतकर आइए...पूरा देश आपके साथ है।'
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आज क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल है...हमारी टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बड़े-बड़े रिकॉर्ड हासिल कर रही है। यह हमारी एकता का प्रतीक है...हम टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हैं।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'देश की निगाहें भारतीय टीम पर हैं। 140 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाएं हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि भारत शानदार प्रदर्शन करेगा और इतिहास रचेगा।'

12:42 PM, 19th Nov
राजस्थान के चुरू में पीएम मोदी बोले- पूरा देश क्रिकेट के जोश से भरा। टीम इंडिया को जीत की शुभकामनाएं दें।कांग्रेस सरकार के पांच साल एक दूसरे को ‘रन आउट’ करने में बीत गए।
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंची।

11:56 AM, 19th Nov
कुछ ही देर में शुरू होगा वायुसेना का एयर शो। 10 मिनट तक सूर्यकिरण विमान हवा में दिखाएंगे करतब। 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के प्रवेश द्वार के बाहर भारी भीड़ जमा हुई।

09:45 AM, 19th Nov
आज होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रशंसक इकट्ठा हुए।
भारत-ऑस्ट्रेलिया ICC विश्व कप फाइनल मैच से पहले प्रशंसकों ने भारत की जीत के लिए वाराणसी के सिंधिया घाट पर विशेष पूजा की।
अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, 'आज भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच है। आज भारत की जीत पूरे विश्व में सुनाई देगी। हम 100 फीसदी जीतेंगे।'

08:55 AM, 19th Nov
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ICC विश्व कप 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं यहां शुभकामनाएं देने आया हूं। उम्मीद है कि आज शाम को हम ट्रॉफी उठाएंगे...सब इस दिन की राह देख रहे थे।

08:51 AM, 19th Nov
उज्जैन के महाकाल मंदिर में रविवार सुबह भस्मारती के दौरान टीम इंडिया की जीत की कामना की गई।

08:49 AM, 19th Nov
सोनिया गांधी ने दी शुभकामनाएं
क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले से एक दिन पहले कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं और कहा कि खेल ने हमेशा लिंग, क्षेत्र, भाषा, धर्म एवं वर्ग से परे देश को एकजुट किया है।
 
उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, 'प्रिय टीम इंडिया, मैं इस विश्व कप के दौरान आपके अविश्वसनीय प्रदर्शन और उत्कृष्ट टीमवर्क के लिए सबसे पहले आपको बधाई देकर शुरुआत करना चाहूंगी। आपने देश का नाम लगातार रौशन किया है और हमें सामूहिक रूप से खुश एवं गौरवान्वित होने का कारण दिया है।'
 
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष गांधी ने कहा, और अब जब आप इस साल फाइनल मैच के मुकाबले के लिए तैयार हैं, तो पूरा देश आपका समर्थन कर रहा है। मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं। आपके पास विश्व विजेता बनने के लिए आवश्यक क्षमताएं हैं। टीम इंडिया को शुभकामनाएं। जय हिंद।

08:48 AM, 19th Nov
कैसा है अहमदाबाद का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है। ऐसे में विश्व कप फाइनल में सभी 100 ओवर बिना किसी रुकावट के होने चाहिए। तापमान अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। हवा की रफ्तार 8 किलोमीटर प्रतिघंटे रहेगी। हालांकि, शाम में ओस का प्रभाव देखने को मिल सकता है जिससे दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है।

08:47 AM, 19th Nov
मोदी समेत 100 से ज्यादा VIP मैदान में
फाइनल मैच देखने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम समेत 100 से ज्यादा वीआईपी मौजूद रहेंगे। मैच देखने आ रहे इन लोगों के प्राइवेट जेट्स की पार्किंग की व्यवस्था इंदौर, नासिक समेत अन्य स्थानों पर की गई है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व कप फाइनल से पहले वायुसेना का एयर शो, सूर्य किरण विमानों ने जीता दिल