INDvsNZ मोहम्मद शमी की अंत के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 273 रनों पर ऑल आउट कर दिया। न्यूजीलैंड की ओर से राचिन रविंद्र ने 75 रन तो डैरिल मिचेल ने 130 रन बनाए। सबसे सफल भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे जिन्होंने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए। यह विश्वकप में संयुक्त सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन है। यही आंकड़े शाहीन शाह अफरीदी के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थे।
शुरुआत में न्यूजीलैंड की पारी 2.5 रनों की गति पर चल रही थी और सिराज कॉन्वे को बिना खाता खोले आउट कर चुके थे। वहीं शमी ने अपने स्पैल की पहली ही गेंद पर विल यंग की गिल्लियां उड़ा दी। न्यूजीलैंड के लिए राचिन और मिचेल ने शतकीय साझेदारी बुन कर डग आउट में राहत दी। हालांकि एक समय न्यूजीलैंड 178 रनों पर 2 विकेट खो कर 300 की ओर बढ़ रहा था। लेकिन अंतिम 10 ओवर में न्यूजीलैंड ने रन कम और विकेट ज्यादा खोए। शामी ने अंत में शतकवीर मिचेल का विकेट चटकाया।
यह किसी भी टीम द्वारा इस विश्वकप में भारत के खिलाफ बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले अफगानिस्तान ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 272 रन बनाए थे।बहरहाल 4 मैच से टीम से बाहर बैठे शामी का यह संयुक्त रूप से इस विश्वकप का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्होंने राचिन को चलता कर एक बहुत बड़ी साझेदारी तोड़ी। इसके बाद अंत में सेंटनर और हैनरी को बोल्ड कर हैट्रिक का मौका भी बनाया। हालांकि बोल्ट ने हैट्रिक बॉल टाल दी। अगर मोहम्मद शामी हैट्रिक ले लेते तो वह विश्वकप में 2 बार हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाते। साल 2019 में वह अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ले चुके थे। अंत में मिचेल को आउट कर उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की।