Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

273 रनों पर ऑलआउट हुई न्यूजीलैंड, मोहम्मद शमी ने चटकाए 5 विकेट

Advertiesment
हमें फॉलो करें 273 रनों पर ऑलआउट हुई न्यूजीलैंड, मोहम्मद शमी ने चटकाए 5 विकेट
, रविवार, 22 अक्टूबर 2023 (18:04 IST)
INDvsNZ न्यूजीलैंड ने आईसीसी विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में रविवार काे डेरिल मिचेल 130 रन और रचिन रवींद्र के 75 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत को 273 रन का स्कोर खड़ा किया है।

आज यहां भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों डेवन कॉन्वे शून्य और विल यंग 17 रन को नौवें ओवर में खो दिया। कॉन्वे को सिराज ने श्रेयस के हाथों कैच आउट कराया। वहीं शमी ने यंग को नौवें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।
webdunia

 पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों डेवन कॉन्वे शून्य और विल यंग 17 रन को नौवें ओवर में खो दिया। कॉन्वे को सिराज ने श्रेयस के हाथों कैच आउट कराया। वहीं शमी ने यंग को नौवें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र ने संभल कर खेलते हुए तीसरे विकेट लिए रिकार्ड 159रनों की साझेदारी कर न्यूजीलैंड को संभाला। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रन बनाए। जबकि रचिन रवींद्र ने 87 गेंदों में 75 और ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन का योगदान दिया। मिचेल और रवींद्र की जोड़ी ने विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड मैच में सबसे बड़ी साझेदारी की है। 1987 में सुनील गावस्कर और के श्रीकांत ने 136 रन की साझेदारी की थी। अब इन दोनों ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा है। 178 रन पर न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा है। रचिन रवींद्र 87 गेंद में 75 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।
webdunia

मोहम्मद शमी ने उन्हें शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।कुलदीप यादव ने टॉम लाथम पांच रन को आउट कर न्यूजीलैंड का चौथा झटका दिया। कुलदीप यादव ने ग्लेन फिलिप्स 23 को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। 257 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का छठ विकेट गिरा है। मार्क चैपमैन आठ गेंद में छह रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच कराया। सातवें विकेट के रूप में मिचेल सैंटनर एक रन बनाकर आउट हुए हैं। उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया। न्यूजीलैंड का नौवां विकेट डेरिल मिचेल 127 गेंद पर 130 रन के रूप में गिरा उन्हें शमी ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच कराया।

भारत की ओर से मिचेल, रवींद्र और फिलिप्स के अलावा सिर्फ विल यंग (17 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला।(एजेंसी)

भारत बनाम न्यूजीलैंड आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के रविवार को खेले गये 21 वें मुकाबले का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

न्यूजीलैंड बल्लेबाजी...
खिलाड़ी ............................................................रन
डेवन कॉन्वे कैच श्रेयस बोल्ड सिराज........................00
विल यंग बोल्ड शमी..............................................17
रचिन रविंद्र कैच गिल बोल्ड शमी..............................75
डेरिल मिचेल कैच कोहली बोल्ड शमी.......................130
टॉम लेथम पगबाधा कुलदीप.....................................05
ग्लेन फ़िलिप्स कैच रोहित बोल्ड कुलदीप.....................23
मार्क चैपमैन कैच कोहली बोल्ड बुमराह......................06
मिशेल सेंटनर बोल्ड शमी.........................................01
मैट हेनरी बोल्ड शमी...............................................00
लॉकी फ़र्ग्युसन रन आउट के एल राहुल........................01
ट्रेंट बोल्ट नाबाद......................................................00
अतिरिक्त .........................................................15 रन
कुल 50 ओवर में 273 रन

विकेट पतन: 1-9 , 2-19 , 3-178 , 4-205 , 5-243, 6-257, 7-260 , 8-260 , 9-273, 10-273

भारत गेंदबाजी
खिलाड़ी...........................................ओवर...मेडन...रन...विकेट
जसप्रीत बुमराह....................................10......1......45...1
मोहम्मद सिराज....................................10......1......45...1
मोहम्मद शमी.......................................10.....0......54...5
रवींद्र जाडेजा........................................10.....0......48...0
कुलदीप यादव.......................................10.....0......73...2


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रविंद्र ने छोड़ा रविंद्र का कैच तो रिवाबा का रिएक्शन हुआ वायरल (Pic)