Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रविंद्र ने छोड़ा रविंद्र का कैच तो रिवाबा का रिएक्शन हुआ वायरल (Pic)

Advertiesment
हमें फॉलो करें रविंद्र ने छोड़ा रविंद्र का कैच तो रिवाबा का रिएक्शन हुआ वायरल (Pic)
, रविवार, 22 अक्टूबर 2023 (16:59 IST)
INDvsNZ बहुत कम होता है जब दो ही नाम के खिलाड़ी मैदान पर आमने सामने होते हो। आज न्यूजीलैंड बनाम भारत के मैच में राचिन रविंद्र और रविंद्र जड़ेजा के बीच आमना सामना हुआ। भले ही इन दोनों में समानता उपनाम और नाम की है। यह दोनों ही टीम में ऑलराउंडर की भूमिकता निभाते हैं और दोनों ही बाएं हाथ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं।

हालांकि रविंद्र जड़ेजा जो कि अमूमन बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं उन्होंने आज राचिन रविंद्र का आसान सा कैच छोड़ दिया। उस समय राचिन रविंद्र ने 20 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं किया था।

इस कैच ड्रॉप की कीमत भारत ने चुकाई और राचिन रविंद्र 75 रन बना डाले। हालांकि उनका विकेट मोहम्मद शमी ने चटकाया लेकिन अगर तब  रविंद्र जड़ेजा ने वह कैच ले लिया होता तो न्यूजीलैंड की पारी को वह गति नहीं मिलती।

बहरहाल रविंद्र जड़ेजा के इस आसान से कैच ड्रॉप का सबसे ज्यादा आश्चर्य स्टैंड्स में बैठी उनकी पत्नी को हुआ। वह इतनी ज्यादा विस्मित थी कि निराश में उनकी भाव भंगिंमा ट्विटर पर वायरल हो गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाक को अफगान पर जीत जरूरी, आज तक नहीं मिली है वनडे में हार