Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नीदरलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

हमें फॉलो करें नीदरलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
, शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 (13:35 IST)
PAKvsNED एकदिवसीय विश्वकप मुकाबले में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह दोनों टीमें विश्वकप में 20 साल बाद भिड़ रही है। कुल मुकाबलों की बात की जाए तो पाकिस्तान नीदरलैंड से सभी 8 मुकाबले जीती है।

राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम, उप्‍पल में नीदरलैड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले पर कहा “ विकेट अच्छा लग रहा है और उम्मीद है कि दूसरी पारी में इस पर खेलना आसान रहेगा। हालिया सालों में हमने पाकिस्तान का काफ़ी सामना किया है और उम्मीद है कि हम इस मैच में अच्छा करेंगे।”

उधर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा “ भारत में लोग अच्छे से हमारा ख्याल रख रहे हैं। हमें अपने ओपनर्स फख़र और इमाम पर भरोसा है। हम 290 से 300 प्लस का स्कोर बनाने को देख रहे हैं। हसन और शाहीन की टीम में वापसी हुई है।”

रमीज़ राजा ने अपनी पिच रिपोर्ट में बताया है कि पिच पर कोई घास नहीं है। स्क्वेयर बाउंड्री छोटी है। पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफ़ी आसान हो सकती है। गेंदबाज़ों के लिए काफ़ी मुश्किल होने वाली है और जो गेंदबाज़ विविधता लाएंगे वही सफ़ल हो पाएंगे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लेकर टीमें बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेंगी।

पाकिस्तानी टीम लगभग एक हफ्ते से हैदराबाद में ही है और उन्होंने अपने दोनों अभ्यास मुकाबले भी यहीं खेले हैं। ऐसे में उन्हें यहां की परिस्थितियों का अच्छा अनुभव हो चुका होगा। दूसरी ओर नीदरलैंड्स का पहला अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ पूरा नहीं हो पाया था और भारत के खिलाफ़ तो उन्हें मैदान में उतरने का मौका ही नहीं मिला था।

टीमें इस प्रकार हैं:

पाकिस्तान : फख़र ज़मान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान, सउद शकील, इफ़्तिख़ार अहमद, शादाब ख़ान, मोहम्मद नवाज़, हसन अली, शाहीन शाह अफ़रीदी, हारिस रउफ़।

नीदरलैंड : विक्रमजीत सिंह,मैक्स ओ'डाउड,कॉलिन ऐकरमैन,बास डलीडे,एन अनिल तेजा,स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान),साक़िब ज़ुल्फ़िक़ार,लोगन वैन बीक,रुलॉफ़ वैन डर मर्व,आर्यन दत्त,पॉल वैन मीकरेन।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महेंद्र सिंह धोनी बने जियोमार्ट के ब्रांड एम्बेसेडर