Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के कोचिंग स्टाफ में Foster, Fleming और Ian Bell शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के कोचिंग स्टाफ में Foster, Fleming और Ian Bell शामिल
, बुधवार, 23 अगस्त 2023 (17:36 IST)
ODI World Cup 2023 : न्यूजीलैंड ने भारत में होने वाले विश्व कप से पहले टीम के कोचिंग स्टाफ में पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) के साथ इंग्लैंड के इयान बेल (Ian Bell) और जेम्स फोस्टर (James Foster) को शामिल किया है ।
 
फ्लेमिंग और पूर्व विकेटकीपर फोस्टर के पास आईपीएल (IPL) का अनुभव भी है ।
 
फ्लेमिंग एक दशक से अधिक समय से चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कोच हैं और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली टीम को पांच आईपीएल खिताब दिला चुके हैं । वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के जरिए कीवी टीम से जुड़ेंगे ।
 
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ फ्लेमिंग का आना टीम के लिये और स्टाफ के लिये भी बहुत अच्छा है ।’’
 
 उन्होंने कहा ,‘‘ उनके पास भारत में खेलने का अपार अनुभव है और आईपीएल की शुरूआत से चेन्नई टीम के साथ है । उनसे भारत में खेलने को लेकर काफी उपयोगी जानकारी मिलेगी।’’
 
दूसरी ओर फोस्टर कोलकाता नाइट राइडर्स के मौजूदा सहायक कोच हैं । वह दुनिया भर में टी20 लीग में कोचिंग कर चुके हैं ।वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के जरिये टीम से जुड़ेंगे ।
 
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज बेल इंग्लैंड के खिलाफ इस महीने के आखिर में होने वाली टी20 श्रृंखला के जरिये न्यूजीलैंड टीम से जुडेंगे । वह ल्यूक रोंची की जगह बल्लेबाजी कोच होंगे । (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए वनडे एशिया कप में किन खिलाड़ियों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन