Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान के खिलाफ होगी Lockie Ferguson की वापसी

हमें फॉलो करें पाकिस्तान के खिलाफ होगी Lockie Ferguson की वापसी
, गुरुवार, 2 नवंबर 2023 (15:30 IST)
New Zealand Cricketers Injury updates : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) चोट से उभर गए हैं और शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। 
Ferguson चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम के पिछले मैच को नहीं खेल पाए थे। फर्ग्यूसन बीते शनिवार को दाहिने टखने में चोट लगने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर हो गए थे।
 
South Africa के खिलाफ बुधवार को 358 रनों का पीछा करते हुए टीम को 190 रन से करारी शिकस्त मिली थी। टूर्नामेंट के शुरुआती चार मैचों में जीत दर्ज करने वाली टीम की यह लगातार तीसरी हार थी।
 
New Zealand की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘लॉकी फर्ग्यूसन के दाहिने टखने के स्कैन से पता चला कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। उम्मीद है कि वह बेंगलुरु में पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार के मैच के लिए उपलब्ध होंगे।’’
 
न्यूजीलैंड की टीम के कई खिलाड़ी चोटिल है जिससे टीम टूर्नामेंट के आखिरी चरण के लीग मैचों में मुश्किल स्थिति में हैं।
 
नियमित कप्तान Kane Williamson (अंगूठे) सहित पांच खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं।
 
 
फर्ग्यूसन और मार्क चैपमैन (पैर की मांसपेशियों में खिंचाव) पहले से ही चोटों से जूझ रहे थे जबकि मैट हेनरी और जेम्स नीशम भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में चोटिल हो गये।
 
न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुताबिक, ‘‘Matt Henry की दाहिनी हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों) में चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए अगले 24 घंटों में एमआरआई स्कैन कराया जाएगा।’’
 
हेनरी बुधवार को छठे ओवर के दौरान जकड़न का अनुभव करने के बाद मैदान से बाहर आ गये और वापस नहीं लौटे।
 
Jimmy Neesham  के बारे में बोर्ड ने कहा, ‘‘पहली पारी में गेंदबाजी करते समय गेंद से चोटिल होने के बाद जिमी नीशम अपनी दाहिनी कलाई का इलाज कर रहे हैं। एक्स-रे से पता चला कि उनकी किसी भी हड्डी में फ्रैक्चर नहीं है।’’
 
बोर्ड ने यह भी कहा कि चैपमैन (Mark Chapman) और विलियमसन की चोट का शनिवार को बेंगलुरु में फिर से मूल्यांकन किया जाएगा।
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

5 चोटों से परेशान न्यूजीलैंड के लिए राहत, यह पेसर जुड़ा टीम से