Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान बोर्ड ने ICC में कराई तीन शिकायतें दर्ज, कहा हमारे खिलाडियों के साथ INDvsPAK मैच में हुआ दुर्व्यवहार

हमें फॉलो करें पाकिस्तान बोर्ड ने ICC में कराई तीन शिकायतें दर्ज, कहा हमारे खिलाडियों के साथ INDvsPAK मैच में हुआ दुर्व्यवहार
, बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 (13:45 IST)
INDvsPAK ODI World Cup :  इस वक़्त भारत में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) खेला जा रहा जिसमे Pakistan Team की शुरुआत से ही भारत में अच्छे से खातिरदारी की है। पहले उन्हें Hyderabad के Fans से भव्य स्वागत मिला, उनकी टीम को दो मैचों में वहां के दर्शको ने सपोर्ट भी किया लेकिन Ahmedabad में भारत से हार के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में उनकी हूटिंग हुई जहां पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान के आगे 'जय श्री राम' के नारे भी लगाए गए। (Indian fans chanted Jai Shree Ram in front of Muhammad Rizwan)

 इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के दौरान पाकिस्तान टीम के प्रति 'अनुचित व्यवहार' हुआ है, यह कहकर आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) में शिकायत दर्ज कराई।  (Pakistan Cricket Board (PCB) filed a complaint regarding inappropriate conduct in INDvsPAK match)

2 शिकायतें और करवाई दर्ज
इसके अलावा उन्होंने दो और शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने यह शिकायतें पाकिस्तानी फैंस को वीसा न देना (absence of a visa policy for Pakistan fans) और पाकिस्तानी पत्रकारों को वीसा देने में देरी करने पर करवाई है (delays in visas for Pakistani journalists)।


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की सुचना अपने ट्विटर अकाउंट (PCB X Account) पर ट्वीट कर बताई, ट्वीट में लिखा " पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा में देरी और मौजूदा विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान प्रशंसकों के लिए वीजा नीति की अनुपस्थिति पर आईसीसी के साथ एक और औपचारिक विरोध दर्ज कराया है। पीसीबी ने 14 अक्टूबर 2023 को आयोजित भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम पर लक्षित अनुचित आचरण के संबंध में भी शिकायत दर्ज की है।"

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वर्ल्ड कप में 3 दिन के अंदर दूसरा बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराया