Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिल रहा ढेर सारा प्यार, वहीं पीसीबी चीफ बता रहे भारत को 'दुश्मन मुल्क' [WATCH]

हमें फॉलो करें भारत में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिल रहा ढेर सारा प्यार, वहीं पीसीबी चीफ बता रहे भारत को 'दुश्मन मुल्क' [WATCH]
, शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023 (17:48 IST)
Zaka Ashraf 'Dushman Mulk' Controversial Remark : पाकिस्तान क्रिकेट टीम 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2023) में हिस्सा लेने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार रात हैदराबाद पहुंची। कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व में टीम सात साल में भारत के पहले दौरे के लिए दुबई के रास्ते शहर पहुंची। जैसे ही वे हवाई अड्डे पर उतरे, एक विशाल भीड़ ने खुले दिल से उनका स्वागत किया, और जब वे पार्क हयात हैदराबाद (Park Hyatt Hyderabad) के लिए रवाना हुए तो भारतियों ने इकठ्ठा होकर उनकी तरफ हाथ हिला कर उन्हें ग्रीट भी किया। (Hyderabad Crowd Welcomed Pakistan Cricket Team)
 
 उसके बाद होटल में उनका होटल स्टाफ द्वारा मधुर स्वागत किया गया। एक तरफ पाकिस्तान टीम को भारतीयों से प्यार मिल रहा है और कड़ी सुरक्षा भी है ताकि कोई उन्हें नुकसान न पहुंचा सके या सुरक्षा तोड़ सके, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जका अशरफ भारत को 'दुश्मन मुल्क' कह रहे हैं। (PCB Chief Zaka Ashraf calling India 'Dushman Mulk')  
 
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और उनके इस कमेंट ने सभी जगह बवाल मचा रखा है।  
दरअसल, वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान ने अपने खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाई है। जका अशरफ इसी की घोषणा करके हुए मीडिया से बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने भारत की तरफ दुश्मन मुल्क बोलकर इशारा किया। उन्होंने कहा  मेरा मकसद है कि जब भी हमारे क्रिकेटर्स दुश्मन मुल्क या किसी भी जगह पर खेलने जाएं जहां कोई टूर्नामेंट हो रहा हो तो उनका आत्मविश्वास हाई रहना चाहिए।

अशरफ ने कहा “हमने नए अनुबंधों के साथ अपने खिलाड़ियों के प्रति अपना प्यार दिखाया है। किसी ने भी खिलाड़ी अनुबंधों के लिए उतना बजट आवंटित नहीं किया है जितना मैंने किया है। मेरा मकसद ये ही है कि हमारे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ना चाहिए, जब ये दुश्मन मुल्क में खेल जाए, या कहीं भी जाए जहां प्रतियोगिता हो रही है। (मैं केवल यह चाहता हूं कि जब मेरे खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दुश्मन देश या दुनिया में कहीं भी जाएं तो उनका मनोबल ऊंचा रहे),” 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Asian Games : Squash में भारतीय महिला टीम ने जीता Bronze