Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कप्तानों की प्रेस कॉंफ्रेंस में सो गए दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फोटो हुआ वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें कप्तानों की प्रेस कॉंफ्रेंस में सो गए दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फोटो हुआ वायरल
, बुधवार, 4 अक्टूबर 2023 (17:15 IST)
एकदिवसीय विश्वकप के शुरु होने से ठीक पहले आज मंगलवार को सभी 10 टीमों के कप्तानों की कॉंफ्रेस हुई। इसमें सुर्खियां बटोरी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान और सलामी बल्लेबाज टेम्बा बावुमा ने। वह कॉंफ्रेंस के बीचों बीच बैठे थे और उनकी नींद लग गई। यह लम्हा कैमरे में कैद हो गया और उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।गौरतलब है कि उन्होंने हाल ही में लगातार हवाई यात्रा की थी। उनकी नींद का कारण थकान भी हो सकता है।

दक्षिण अफ्रीका को गुरुवार को झटका लगा था जब उसकी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में टीम के दो अभ्यास मैच से पूर्व निजी कारणों से भारत से स्वदेश लौट गए थे।

दक्षिण अफ्रीका को अपने पहले अभ्यास मैच में 29 सितंबर का अफगानिस्तान जबकि दूसरे अभ्यास मैच में दो अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ना था।दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के सोशल मीडिया हैंडल पर अपडेट के अनुसार बावुमा निजी कारणों से दक्षिण अफ्रीका लौट गए थे।

बावुमा की गैरमौजूदगी में टी20 कप्तान ऐडन मार्कराम दो अभ्यास मैच में टीम की अगुआई की थी। बावुमा के विश्व कप के पहले मैच से पूर्व टीम से जुड़े थे।।दक्षिण अफ्रीका विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत नयी दिल्ली में सात अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत ने कबड्डी में थाईलैंड को रौंदा, पुरुष और महिला टीम को मिली बड़ी जीत