Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

49वें शतक और जन्मदिन पर नहीं है कोहली की निगाह, कोच द्रविड़ ने किया खुलासा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Virat Kohli
, शनिवार, 4 नवंबर 2023 (20:15 IST)
चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली के जन्मदिन ने भले ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां रविवार को ईडन गार्डन पर होने वाले मुकाबले को खास बना दिया है लेकिन भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि कोहली का फोकस सिर्फ टूर्नामेंट जीतने पर है।इस हाइप के बारे में पूछने पर द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘विराट रिलैक्स्ड है । उसका प्रदर्शन दिखाता है। वह हमारे लिये बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है ।अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है । मुझे नहीं लगता कि वह कुछ अलग या नया कर रहा है।’’

अब तक सात मैचों में 442 रन बना चुके कोहली का रविवार को 35वां जन्मदिन है और ईडन गार्डन पर करीब 65000 दर्शक मैच के दौरान ‘कोहली कोहली’ के शोर से आसमान को गुंजाने की तैयारी में है। कोलकाता के क्रिकेटप्रेमियों की जबां पर सिर्फ कोहली का नाम है और उन्हें उम्मीद है कि वह इस मैच में वनडे क्रिकेट में 49 शतक के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे।

 द्रविड़ ने कहा ,‘‘ वह हमेशा से मेहनती और पेशेवर था। वह 49वें या 50वें शतक या जन्मदिन के बारे में नहीं सोच रहा । उसका फोकस टूर्नामेंट जीतने पर है और लगातार अच्छा खेलने पर है।’’

2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे कोहली ने ट्रॉफी जीतने के बाद सचिन तेंदुलकर को कंधे पर उठाकर मैदान का चक्कर लगाने के बाद कहा था कि उन्होंने इतने साल देश की उम्मीदों का बोझ उठाया है और अब उन्हें उठाने की हमारी बारी थी । बारह साल बाद कोहली आज खुद उसी मुकाम पर हैं और अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने इस विश्व कप को खास बना दिया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बारिश लाई कुदरत का निजाम, 21 रनों से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया