Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Maharashtra: शेयर बाजार में निवेश के नाम पर महिला से ठगे 91 लाख, 3 के खिलाफ मामला दर्ज

हमें फॉलो करें Maharashtra: शेयर बाजार में निवेश के नाम पर महिला से ठगे 91 लाख, 3 के खिलाफ मामला दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 12 अगस्त 2024 (12:13 IST)
Fraud with woman: महाराष्ट्र के ठाणे जिले की 40 वर्षीय एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर (software engineer) से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर कथित तौर पर 91.05 लाख रुपए की ठगी की गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस सिलसिले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 
मनपाडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने डोंबिवली के शंखेश्वर नगर निवासी महिला से 2 जुलाई से 6 अगस्त के बीच संपर्क किया और उसे शेयर बाजार में निवेश पर अच्छा लाभ मिलने का लालच दिया। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने महिला को सोशल मीडिया पर विभिन्न समूहों का सदस्य बनाया और महिला ने 91,05,000 रुपए का निवेश किया।

 
हालांकि जब महिला को वादे के मुताबिक लाभ नहीं मिला और आरोपियों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया तब उसने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

15 अगस्त, स्व‍तंत्रता दिवस पर कविता : इसी देश में