भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की अपराध शाखा पुलिस ने एक ऑनलाइन कंपनी के जरिए मोबाइल की खरीददारी में धोखाधड़ी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
अपराध शाखा पुलिस सूत्रों के अनुसार शाजापुर के रहने वाले विजय चौधरी ने एक ऑनलाइन कंपनी के माध्यम से अपना मोबाइल बेचने के लिए कंपनी में विज्ञापन डाला। इसके बाद प्रतीक दाहिया नामक एक युवक ने उनसे संपर्क किया और फर्जी एनएफटी के जरिए राशि अदा करने की बात कहकर मोबाइल ले लिया। जब विजय के खाते में मोबाइल की रकम 4,500 रुपए नहीं पहुंची तो उन्होंने उससे फोन पर बात की।
काफी समय तक युवक विजय को गुमराह करता रहा। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत अपराध शाखा पुलिस से की जिसके बाद आरोपी को धरदबोचा गया। आरोपी ने पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने के साथ ही उसके इस कार्य में सहयोग करने वाले दो साथियों के नाम भी बताए। आरोपी ने बताया कि उसने इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।