चेन्नई के एक व्यापारी ने अभिनेता रितिक रोशन समेत 8 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। यह मामला रितिक के एक मशहूर ब्रांड की मार्केटिंग को लेकर है। रितिक पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
खबरों के मुताबिक, व्यापारी मुरलीधरन का आरोप है कि गुड़गांव की एक कंपनी ने रितिक को एक ब्रांड की मर्चेंडाइजिंग के लिए स्टॉकिस्ट नियुक्त किया था लेकिन रितिक और बाकी लोगों ने मिलकर उन्हें धोखा दिया है। इसके कारण उन्हें 21 लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रोडक्ट्स को समय पर सप्लाई न करने और बिना उनकी जानकारी के मार्केटिंग टीम को खत्म कर देने का आरोप लगाया है।
इस मामले में रितिक रोशन को एक कानूनी नोटिस भी भेजा गया है। नोटिस के जवाब में रितिक की ओर से कहा गया है कि ब्रांड के कुछ प्रोडक्ट्स दिल्ली और मुंबई की अन्य कंपनियों को असाइन कर दिए गए थे। रितिक का कहना है कि मुरलीधरन को हुए नुकसान के लिए वे जिम्मेदार नहीं हैं।