Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्‍लैकमेल कर जबरन वसूली रैकेट चलाने वाला प्रेमी जोड़ा गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें ब्‍लैकमेल कर जबरन वसूली रैकेट चलाने वाला प्रेमी जोड़ा गिरफ्तार
, शनिवार, 22 सितम्बर 2018 (11:02 IST)
नई दिल्ली। पुलिस ने अपने मसाज ग्राहकों की कथित तौर पर आपत्तिजनक तस्वीरें खींचने और ब्लैकमेल कर उनसे जबरन वसूली करने के मामले में 25 वर्षीय एक व्यक्ति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया है।


पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब एक पीड़ित ने बुधवार को पुलिस से संपर्क किया और दावा किया कि आरोपी शादाब गौहर और उसके साथियों ने उसे ब्लैकमेल कर उससे तीन लाख रुपए की जबरन वसूली की।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित इंटरनेट पर मसाज सेवा प्रदाताओं की खोज के दौरान इस महीने की शुरुआत में गौहर के संपर्क में आया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने खुद को अरमान शर्मा बताया और पीड़ित को आठ सितंबर को वैशाली में एक होटल के कमरे में आने को कहा। उसने मसाज के लिए 12000 रुपए की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि कुछ दिन बाद पीड़ित को दोबारा उसी होटल के कमरे में बुलाया गया जहां गौहर की दो महिला साथियों ने उसका सामान छीन लिया और अपने कपड़े फाड़कर उसे बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। तीनों ने उससे 10 लाख रुपए मांगे, जिसमें से उसने तीन लाख रुपए दे भी दिए और बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोल्डन ग्लोब रेस पर तूफान का असर, भारतीय नौसेना का नाविक घायल