Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली में भरी सड़क पर कांवड़ियों की गुंडागर्दी, पुलिस के सामने तोड़ी कार..

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली में भरी सड़क पर कांवड़ियों की गुंडागर्दी, पुलिस के सामने तोड़ी कार..
, बुधवार, 8 अगस्त 2018 (13:35 IST)
नई दिल्ली। मामूली सी बात पर मंगलवार को दिल्ली के मोती नगर मेट्रो स्टेशन के पास कांवड़ियों ने जमकर गुंडागर्दी मचाई। बताया जा रहा है कि हरिद्वार से जल लेकर आ रहे एक कांवड़िए की कांवड़ से एक कार टच हो गई थी और उसका जल गिर गया।


जानकारी के मुताबिक, जाम होने पर हॉर्न बजाने के कारण भी कांवड़िए भड़क गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। मना करने के बाद भी नाराज कांवड़ियों ने इकट्ठा होकर कार में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पुलिस भी मौजूद थी लेकिन वह मूकदर्शक बनी रही। उत्पाती कांवड़ियों ने पुलिस वालों के सामने ही गाड़ी को सड़क पर पलट दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल भारी पुलिसबल को मौके पर भेजा गया। पुलिसबल को आता देख कांवड़िए वहां से भाग निकले। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी तक इस संबंध में कोई भी शिकायत नहीं की गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राज्यसभा उपसभापति चुनाव, जानें कौन किस पर भारी, क्या कहते हैं आंकड़े