Karnataka Crime News: कर्नाटक के कोडागु इलाके में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना उसकी रूह कांप गई।
दरअसल, एक नाबालिग लड़की ने जब अपने मंगेतर से शादी से इनकार कर दिया तो मंगेतर ने जो हैवानियत दिखाई उसे कोई देख नहीं सका। 32 साल के इस मंगेतर ने नाबालिग लड़की की हत्या कर दी। माता-पिता के सामने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। 15 साल की लड़की 10वीं कक्षा में पढ़ाई करती थी। लड़की ने हाल ही में एसएसएलसी की परीक्षा पास की थी। इसके बाद 10वीं में सुरलाबी हाई स्कूल में एडमिशन लिया था। आरोपी ने पीड़िता का सिर काटकर शव को फेंक दिया था। नाबालिग बच्ची की सिर्फ इतनी गलती थी कि वो शादी के लिए तैयार नहीं थी।
क्या है पूरा मामला: घटना मदिकेरी तालुक इलाके का है। जहां सुरलाबी में लड़की ने एसएसएलसी एग्जाम में 52 प्रतिशत नंबर हासिल किए थे। लड़की के स्कूल का परिणाम भी 100 फीसद रहा था, जिसके कारण गांव वाले भी खुश थे। आरोपी की पहचान ओंकारप्पा (पापू) के तौर पर हुई है। आरोपी रात के समय लड़की के घर आया और उसे घसीटकर बाहर ले गया। माता-पिता के सामने आरोपी ने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। सुब्रमणि और मुथक्की ने बताया कि वे अपनी इकलौती बेटी को बचाने की कोशिश करते रहे। लेकिन आरोपी ने उनके सामने उसका सिर काट दिया और शव को एक तरफ फेंक दिया। पुलिस को शिकायत की गई है।
ये थी शादी से मना करने की वजह: पुलिस के मुताबिक परिवार ने पहले ही आरोपी से लड़की की सगाई तय कर दी थी। लेकिन लडकी की उम्र कम होने के चलते किसी ने चाइल्ड हेल्पलाइन में इसकी शिकायत कर दी। समाज कल्याण विभाग ने लड़की की शादी रुकवा दी थी। परिवार को 18 साल से पहले शादी करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी को डर था कि बाद में परिवार कहीं और शादी न तय कर दे। जैसे ही अधिकारी लड़की के परिवार को समझाकर गए, आरोपी लड़की के घर आ धमका और बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।
Edited by Navin Rangiyal