इंदौर। बच्चियों और महिलाओं के साथ अश्लील हरकत, छेड़छाड़ और दुष्कर्म थम नहीं रहे हैं। ऐेसे ही एक मामले में यहां मौलाना की हरकतों से परेशान होकर एक नाबालिग छात्रा ने मदरसा ही जाना छोड़ दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है।
खबरों के मुताबिक, मौलाना की हरकतों से परेशान होकर एक नाबालिग छात्रा ने सोमवार दोपहर मां के पूछने पर पूरा वाकया सुनाया और बाद में थाने में शिकायत की गई। छात्रा तीसरी कक्षा में पढ़ती है। वह एक वर्ष से कुरआन शरीफ पढ़ने जा रही थी, लेकिन मौलाना से परेशान होकर 15 दिन से उसने मदरसा जाना छोड़ दिया था।
खजराना पुलिस ने 10 वर्षीय छात्रा की मां की शिकायत पर सोमवार को मौलाना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी परिवार सहित मदरसे में ही रहता है।