Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bengaluru में श्रद्धा जैसा हत्याकांड, युवती के शव के 30 से ज्यादा टुकड़े कर फ्रीज में रखे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bengaluru में श्रद्धा जैसा हत्याकांड, युवती के शव के 30 से ज्यादा टुकड़े कर फ्रीज में रखे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बेंगलुरू , सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (17:54 IST)
दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड के जैसा मामला बेंगलुरू में सामने आया है। दरिंदे ने 26 वर्षीय युवती के 30 से ज्यादा टुकड़े कर फ्रीज में रख दिए। पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग में यह हत्या की गई। घटना बेंगलुरु के मल्लेश्वरम में व्यालिकावल रिहायशी इलाके के एक फ्लैट में हुई। तीन मंजिला मकान के पहले तल पर यह वारदात हुई है। मीडिया खबरों के मुताबिक मृतका किसी दूसरे राज्य की थी।
ALSO READ: Indore : 2 ट्रेनों में टुकड़े-टुकड़े मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा
आयुक्त सतीश कुमार ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले की पूरी जानकारी दी जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम घटना स्थल की जाचं कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतका की पहचान हो चुकी है। पुलिस का कहना है जल्द ही उसकी जानकारी दी जाएगी। घटना बेंगलुरू के मल्लेश्वरम में व्यालिकावल रिहायशी इलाके के एक फ्लैट में हुई। बेंगलुरू के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सतीश कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि वारदात घर की पहली मंजिल पर हुई है।

इस घटना को चार-पांच दिन पहले अंजाम दिया गया है। दिल्ली के महरौली इलाके में भी वर्ष 2022 में ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। वहां 27 साल की श्रद्धा वालकर की लिव इन में रहने वाले आफताब अमीन पूनावाला ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। उसके लाश के 35 टुकड़े कर जंगल में फेंक दिए थे। इनपुट एजेंसियां
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Baghpat : 6 साल की बच्ची को बंदरों ने रेप से बचाया, वानर सेना देख भागा आरोपी