Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हमास ने चुराई थी दिल्ली के व्यवसायी की 30 लाख की क्रिप्टो करेंसी, आज 4 करोड़ हुई कीमत...

Advertiesment
हमें फॉलो करें cryptocurrency
, मंगलवार, 25 जनवरी 2022 (07:28 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की साइबर शाखा ने सोमवार को बताया कि दिल्ली के एक व्यवसायी की ‘क्रिप्टोकरेंसी’ कथित रूप से चोरी कर उसे फलस्तीनी संगठन हमास की सैन्य शाखा अल-कासम ब्रिगेड के खाते में अंतरित की गई।
 
उन्होंने बताया कि व्यवसायी ने 2019 में पश्चिम विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने फर्जीवाड़ा करके उसके ‘वॉलेट’ से ‘क्रिप्टोकरेंसी’ कहीं और भेज दी है। ‘क्रिप्टोकरेंसी’ की कीमत उस वक्त करीब 30 लाख रुपए थी, जो अब बढ़कर 4 करोड़ रुपए हो गई है।
 
अदालत के आदेश पर मामले की जांच दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की साइबर अपराध शाखा को सौंप दी गई थी। साइबर प्रकोष्ठ के पुलिस उपायुक्त के. पी. एस. मल्होत्रा ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि क्रिप्टोकरेंसी फलस्तीनी संगठन हमास की सैन्य शाखा अल-कासम ब्रिगेड के खाते में अंतरित की गई।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंजाब में फिर बेअदबी का मामला, काली माता मंदिर से आरोपी गिरफ्तार, क्या बोले CM चन्नी