Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नोटबंदी से जुड़ी बड़ी खबर, अब यहां नहीं चलेंगे 500 के पुराने नोट

हमें फॉलो करें नोटबंदी से जुड़ी बड़ी खबर, अब यहां नहीं चलेंगे 500 के पुराने नोट
, गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (18:10 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने रेलवे, मेट्रो रेल और ट्रेन में 500 रुपए के पुराने नोटों के प्रचलन की अवधि कम कर दी है और अब ये 10 दिसंबर से नहीं चलेंगे।
पहले जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार यूटिलिटी बिलों के भुगतान के साथ ही रेलवे के टिकट काउंटरों के साथ ही राज्य परिवहन निगमों की बसों में और मेट्रो ट्रेनों में 15 दिसंबर तक 500 रुपए के पुराने नोटों के उपयोग किए जा सकते थे लेकिन गुरुवार को जारी ई-अधिसूचना में अब ट्रेन टिकट, मेट्रो और सरकारी बसों में इस अवधि को कम कर 10 दिसंबर कर दी गई है। 
 
सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों के आउटलेटों के साथ ही हवाई अड्डों पर विमानों की टिकट खरीद के लिए 500 रुपए के पुराने नोटों से भुगतान को 3 दिसंबर से बंद कर चुकी है। 
 
सरकार ने गत 8 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1,000 रुपए के नोटों का प्रचलन बंद कर दिया था और कुछ विशेष स्थानों पर इसके उपयोग की छूट दी थी, हालांकि इसमें अब तक कई बार संशोधन किए जा चुके हैं और अभी कुछ सेवाओं के लिए 15 दिसंबर तक 500 रुपए के पुराने नोटों के उपयोग की छूट है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केंद्रीय ओबीसी सूची में 15 नई जातियां शामिल