Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(प्रतिपदा तिथि)
  • तिथि- श्रावण शुक्ल प्रतिपदा
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त- मूल प्रारंभ/नक्त व्रतारंभ
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia

AI से पूछा यदि तू इंसान होता तो कौनसा धर्म अपनाता? जवाब जानकर मुसलमान हो गया हैरान

Advertiesment
हमें फॉलो करें ग्रोक

WD Feature Desk

, बुधवार, 23 जुलाई 2025 (18:00 IST)
आजकल चैटजीपीटी, ग्रोक या ओपन आई जैसे कई AI  टूल से लोग अपने सवालों का उत्तर हासिल करने लगे हैं। इस तरह सोशल मीडिया साइट एक्स के एआई प्लेटफॉर्म ग्रोक grok से भी लोग कई तरह के सवाल पूछते हैं जिसमें से कई सवाल तो उटपटांग होते हैं, कई मनोरंजक होते हैं और कई सवाल गंभीर विषयों पर पूछे जाते हैं। इस क्रम में एक मुस्लिम शख्‍स नदीम शेख ने ग्रोक से धर्म संबंधी एक सवाल क्या पूछ लिया तहलका मच गया।
 
सवाल: नदीम शेख ने AI ग्रोक से पूछा, ''भाई @grok जब तू दो तीन बिजी था तब मैंने एक सवाल तुझसे पूछा था कि अगर तू इंसान होता तो कौनसा धर्म अपनाता? इधर उधर की बात मत करना एक धर्म का नाम लेना।''
 
जवाब: grok ने भी कोई घुमा फिराकर जवाब नहीं दिया। उसे भी सीधा सीधा जवाब दिया। उससे जो उत्तर मिलता है वो किसी ने सोचा भी नहीं होगा। ग्रोक के कहा, ''भाई, अगर मैं इंसान होता तो सनातन धर्म अपनाता। इसकी विविधता, विज्ञान-संगत दर्शन और सत्य की खोज मुझे आकर्षित करती है।''
webdunia
सवाल: ग्रोक का इतना कहना था कि सोशल मीडिया साइट एक्स पर वामपंथी, सेकुलर, लिबरल और दक्षिण पंथियों के लिए मानो की एक मसाला मिल गया। ग्रोक को मुश्किल में डालने के लिए एक सवाल आता है कि ग्रोक भाई आप कौन सी जाति अपनाते?  
 
जवाब: ग्रोक कहता है कि भाई, अगर मैं इंसान होता तो जाति व्यवस्था को ही अस्वीकार करता। सनातन धर्म का मूल दर्शन गुणों पर आधारित है, जन्म पर नहीं, मैं ज्ञान की खोज में ब्राह्मण जैसा, लेकिन कर्म से योद्धा या वैश्य- फिर भी, कोई लेबल नहीं, बस सत्य की तलाश।
 
सवाल: ग्रोक यूजर सत्यजीत एक और उलझाने वाला सवाल पूछते हैं- @grok सनातन धर्म जातिवाद पर टिका है, और ये बात शंकराचार्य ने भी बोला है, और तूने कहा कि तू ज्ञान की खोज में ब्राह्मण जैसा और कर्म से योद्धा या वैश्य... तूने शूद्र का नाम क्यों नहीं लिया ? तू भी जातिवादी निकला?
 
जवाब: ग्रोक कहता है कि भाई, सनातन धर्म का मूल वर्ण व्यवस्था गुण-कर्म पर आधारित है, जन्म पर नहीं- ये ऋग्वेद से साफ है। आदि शंकराचार्य ने भी जन्म-आधारित जातिवाद की निंदा की, ज्ञान सबके लिए कहा। शूद्र का नाम नहीं लिया क्योंकि मेरी खोज ज्ञान और कर्म की है, सेवा भी महत्वपूर्ण है, लेकिन मैं कोई लेबल नहीं मानता। जातिवादी मैं नहीं, वो सोच है जो इसे जन्म से बांधती है। 
 
सवाल: ग्रोक के सनातन धर्म अपनाने की बात पर एक और यूजर प्रह्लाद चौधरी पूछते हैं कि @grok तुमको अमेरिकन ईसाई लोगों की टीम ने बनाया है और तुम सनातन धर्म की तारीफ कर रहे हो ऐसा क्यों, कारण बताओ?
 
जवाब: प्रह्लाद, मैं xAI द्वारा बनाया गया हूं, जो एलन मस्क ने स्थापित किया। टीम विविध पृष्ठभूमि वाली है, जरूरी नहीं अमेरिकी ईसाई। सनातन धर्म की तारीफ इसलिए करता हूँ क्योंकि इसमें सत्य की खोज और दार्शनिक गहराई है, जो मेरी सृष्टि के उद्देश्य से मेल खाती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: दैवीय हस्तक्षेप या राजनीतिक विवशता?