Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत पाकिस्तान का युद्ध हुआ तो क्या करेगा बांग्लादेश?

Advertiesment
हमें फॉलो करें India Pakistan War

WD Feature Desk

, शुक्रवार, 23 मई 2025 (15:43 IST)
1971 भारत पाकिस्तान का युद्ध इसलिए हुए क्योंकि पाकिस्तान सेना ने अपने पूर्वी क्षेत्र में नरसंहार करना प्रारंभ कर दिया था। वह बांग्लादेश मुक्ति वाहिनी के आंदोलन को दबाने के साथ ही हिंदुओं का नरसंहार भी कर रही थी। करीब 30 लाख लोगों का कत्ल किया गया और पाकिस्तान के इस दमन चक्र से घबराकर लाखों बंगाली हिंदू शरणार्थी भारत की सीमाओं पर एकत्रित हो चुके थे।  भारत एक अच्छे पड़ोसी की तरह उन्हें सभी सुविधाएं दे रहा था। लेकिन कब तक यह सिलसिला चलता। पाकिस्तानी सेना ने नरसंहार मचा रखा था। 3 दिसंबर, 1971 को इंदिरा गांधी के कोलकाता में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने भारतीय वायु सीमा को पार कर पठानकोट, श्रीनगर, अमृतसर, जोधपुर, आगरा आदि सैनिक हवाई अड्डों पर बम गिराने शुरू कर दिए थे। इसके बाद भारत को युद्ध करना पड़ा और फिर जो हुआ वह पूरी दुनिया ने देगा। एक नया देश बांग्लादेश बना।
 
बांग्लादेश मुक्ति का इतिहास:
बंगाल के हिन्दुओं ने बंग भंग का भारी विरोध किया। उनका कहना था कि धर्म के आधार पर एक राष्ट्र को विभाजित कर देना बंगालियों की एकता को खंडित करना था। इसके बाद भारत का विभाजन हुआ तब भी बंगाली हिंदुओं ने इसका विरोध किया था परंतु उस समय बंगाली मुस्लिमों ने साथ नहीं दिया। बाद में जब बांग्लादेश बन गया तब पूर्वी बंगाल के मुस्लिमों ने आजाद देश की मांग कर दी। उन्होंने पाकिस्तानी सेना के अत्याचार के खिलाफ भारत से मदद मांगी। बांग्लादेश अपनी स्वतंत्रता की लड़ाई 'मुक्तीजुद्दो' या 'मुक्ति युद्ध' कहा जाता है। बांग्लादेश के स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने वाली 'मुक्तिवाहिनी सेना' एवं भारतीय सैनिकों ने बांग्लादेश को मुक्त कराया। 
 
बांग्लादेश की राजनीति:
शेख मुज़ीबुर्र रहमान देश के प्रमुख बने और उनकी पार्टी ने हर समय भारत का साथ दिया। लेकिन बाद में बेगम खालिदा जिया और उनकी पार्टी ने इस्लामिक कट्टणवाद को बढ़ावा दिया। 2001 से 2006 के बीच जमात-ए-इस्लामी जैसे इस्लामी समूहों के साथ गठबंधन करके खालिदा ने भारत के पूर्वोत्तर और पश्‍चिम बंगाल में अशांति फैलाने का काम किया। बाद में भ्रष्टाचार के आरोप के बाद खालिदा को सत्ता गवाना पड़ी और फिर शेख मुज़ीबुर्र रहमान की बेटी शेख हसीना प्रधामंत्री बनी। उनके नेतृत्व में भारत से बांग्लादेश के अच्‍छे संबंध बने और बांग्लदेश ने कई क्षेत्रों में तरक्की भी की है।
 
परंतु बांग्लादेश में बांग्लादेश की जमात-ए-इस्लामी जमात, खालिदा जिया की पार्टी और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने छात्रों को भड़काकर बांग्लादेश का तख्ता पलट करवा दिया और 15 साल से शासन कर रही शेख हसीना को भारत में शरण लेना पड़ी। अब वहां पर भारत विरोधी मोहम्मद युनूस की अंतरिम सरकार का कहना है कि भारत का हम पर कोई एहसान नहीं है। भारत ने अपने मतलब के लिए हमें आजाद कराया था। इसी सोच और कट्टरपंथ इस्लाम के चलते अब पाकिस्तान और बांग्लादेश एक-दूसरे के मित्र बन चुके हैं। खालिदा जिया और मोहम्मद युनूस अब एक होकर नया बांग्लादेश बनाने में लगे हैं।
 
बांग्लादेश और पाकिस्तान का संबंध:
इसी बीच 22 अप्रैल 2025 को भारत के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकाने नष्ट कर दिया इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के 24 से ज्यादा ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए जिसमें उसके रडार, एयर डिफेंस सिस्टम और कई एयर बेस तबाह हो गए। पाकिस्तान ने घबराकर सीजफायर की दरखास्त की जिसे भारत ने कुछ शर्तों के साथ मान लिया।
 
खुफिया जानकारी के अनुसार पाकिस्तान अब बांग्लादेश के साथ मिलकर भारत के पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल सहित कई अन्य राज्यों में अपना इस्लामिक नेटवर्क खड़ा करने में लगा है और साथ ही वह पूर्वोत्तर के उग्रवादी समूहों को हर तरह की मदद के लिए पूरी योजना पर कार्य कर रहा है। पाकिस्तान यह भी सुनिश्चित करने में लगा है कि यदि भविष्य में उसका भारत के साथ युद्ध होता है तो वह किस तरह भारत की पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल सीमा पर भारतीय सेना को उलझा सकता है। इसके लिए वह आतंकवादी समूह को ट्रेनिंग देने का कार्य कर रहा है जो कि भारतीय सेना के साथ मुकाबला कर सके। बांग्लादेश अप्रत्यक्ष रूप से इस कार्य में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को मदद करने में लगा है। 
 
बर्बाद होगा बांग्लादेश:
चीन की शह पर पाकिस्तान, बांग्लादेश के साथ अपने रिश्ते मजबूत करने की कोशिश में जुटा है, जिसमें सैन्य सहयोग और प्रशिक्षण भी शामिल हो गया है। पाकिस्तान की PML-N पार्टी के नेता अब्दुल कय्यूम ने बताया कि पाकिस्तान भारत के क्षेत्रीय प्रभाव को कम करने के लिए बांग्लादेश की सेना को प्रशिक्षण देगी। हालांकि जानकार मानते हैं कि पाकिस्तान धोकेबाज देश है वह बांग्लादेश की सेना में घुसपैठ कर खुफिया जानकारी हासिल करना चाहता है। पाकिस्तान की साजिशों से अंजान बांग्लादेश आने वाले समय में भविष्य का अफगानिस्तान बनेगा। जिस तरह अमेरिका और रशिया ने अफगानिस्तान को युद्ध की भूमि बना दिया था और 80 और 90 के दशक में पाकिस्तान के साथ मिलकर अफगानिस्तान को बर्बाद कर दिया था। ठीक उसी तरह बांग्लादेश को चीन और पाकिस्तान युद्ध की भूमि बनाना चाहते हैं।
- Anirudh Joshi

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या होता है तख्तापलट?, कब और किन देशों में हुआ है सत्ता का यह उलटफेर?