Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

15 साल, 118 टेस्ट, श्रीलंका के दिग्गज एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का किया ऐलान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Angelo Matthews retirement hindi news

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 23 मई 2025 (15:35 IST)
श्रीलंका के अनुभवी हरफनमौला एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Matthews) ने शुक्रवार को कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने पहले टेस्ट के बाद वह पांच दिनी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 37 वर्ष के मैथ्यूज हालांकि सफेद गेंद का क्रिकेट खेलते रहेंगे। उनका आखिरी टेस्ट 17 से 21 जून के बीच गॉल में खेला जाएगा।
 
मैथ्यूज ने ‘X’ पर लिखा ,‘‘ कृतज्ञ ह्रदय और अविस्मरणीय यादों के साथ। अब समय आ गया है कि मैं खेल के सबसे अद्भुत प्रारूप से विदा लूं , अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट। बांग्लादेश के खिलाफ जून में पहला टेस्ट देश के लिए मेरा आखिरी टेस्ट होगा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं टेस्ट प्रारूप से विदा ले रहा हूं लेकिन सफेद गेंद के प्रारूप में खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा। अब समय आ गया है कि युवा पीढी टेस्ट क्रिकेट में बागडोर संभाले।’’
 
मैथ्यूज ने 2009 में डेब्यू के बाद से 118 टेस्ट में 8167 रन बनाए हैं और श्रीलंका के इतिहास में कुमार संगकारा (12400) और माहेला जयवर्धने (11814) के बाद सबसे ज्यादा रन उन्हीं के नाम है।

श्रीलंका क्रिकेट ने उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा ,‘‘श्रीलंका क्रिकेट के असल सेवक। सत्रह वर्ष तक नेतृत्व कुशलता, प्रतिबद्धता और लाल गेंद के क्रिकेट में अविस्मरणीय यादों के लिये शुक्रिया। आपके समर्पण और जुनून ने एक पूरी पीढी को प्रेरित किया। भविष्य के लिए शुभकामनाएं। सफेद गेंद के क्रिकेट में आपका योगदान जारी रहने का इंतजार।’’  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WTC Final के लिए श्रीनाथ होंगे मैच रैफरी, इलिंगवर्थ और गाफाने मैदानी अंपायर होंगे