Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वोक्स, फ्लिंटॉफ के बेटे को भारत ‘ए’ के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड लॉयन्स टीम में मिली जगह

Advertiesment
हमें फॉलो करें India vs ENgland Test Series

WD Sports Desk

, गुरुवार, 22 मई 2025 (12:00 IST)
पूर्व स्टार क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) के 17 वर्षीय बेटे रॉकी (Rocky) और फिट हो चुके तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) को बुधवार को भारत ‘ए’ के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाले चार दिवसीय दो मैच के लिए इंग्लैंड लॉयन्स टीम (England Lions) में शामिल किया गया। सीरीज की शुरुआत 30 मई को कैंटरबरी में होगी जबकि दूसरा मैच छह जून से नॉर्थम्पटन में खेला जाएगा।
 
भारत की इंग्लैंड में पांच टेस्ट की सीरीज से पहले लाल गेंद के ये दो मैच खेले जाएंगे।
 
इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में भी ‘ए’ टीम का हिस्सा रहे रॉकी ने पांच प्रथम श्रेणी मैच (First Class Match) खेले हैं। निचले क्रम के इस बल्लेबाज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ शानदार शतक बनाया था।
 
अनुभवी तेज गेंदबाज वोक्स को 20 जून से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारत ‘ए’ के खिलाफ मुकाबले से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा। टखने की चोट के कारण उन्हें गुरुवार से जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में नहीं चुना गया।
 
इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूप में खेल चुके लेग स्पिनर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) भी अपने छोटे भाई फरहान के साथ इंग्लैंड लायन्स का हिस्सा हैं। तेज गेंदबाज अजीत सिंह डेल (Ajeet Singh Dale) भी टीम का हिस्सा हैं।  (भाषा)
 
टीम इस प्रकार है:
 
जेम्स रेव (कप्तान), फरहान अहमद, रेहान अहमद, सोनी बेकर, जोर्डन कॉक्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हेन्स, जॉर्ज हिल, जोश हुल, एडी जैक, बेन मैकिनी, डैन मूसली, अजीत सिंह डेल और क्रिस वोक्स।

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs ENG सीरीज से पहले स्टोक्स ने कोहली को किया याद, बताया उनके बिना क्या होगी टीम की हालत