लखनऊ। Defence Expo- 2020 के दौरान सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मेक इन इंडिया’ पहल को दिखाने वाले पोस्टरों पर गलती से तुर्की के एक हेलीकॉप्टर की तस्वीर लग गई। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरप्रदेश सरकार ने पोस्टरों पर टी-129 सैन्य हेलीकॉप्टर की तस्वीर लगा दी थी।
'मेक इन इंडिया' पोस्टरों पर टी 129 हेलीकॉप्टर की तस्वीरों पर बवाल मच गया। इन हेलीकॉप्टरों की खरीदारी के लिए पाकिस्तान ने तुर्की के साथ समझौता किया है।
संपर्क किए जाने पर अधिकारियों ने इस गलती को तवज्जो नहीं देते हुए इसे बस एक ग्राफिक चित्रण बताया और कहा कि इसमें और कुछ नहीं ढूंढना चाहिए।
5 दिवसीय डिफेंस एक्सपो में 38 रक्षा मंत्रालय और 172 विदेशी रक्षा कंपनियों के आला अधिकारी तथा 856 भारतीय कंपनियां शिरकत कर रही हैं।