Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अवैध शराब, आचार संहिता के बाद दिल्ली में 339 FIR

Advertiesment
हमें फॉलो करें Delhi election
, शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 (11:08 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की छह जनवरी को घोषणा और आचार संहिता लागू होने के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में आबकारी कानून के तहत 339 प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
 
अधिकारियों ने बताया कि आबकारी कानून के साथ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में इस दौरान 347 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
 
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 15 जनवरी तक देश में निर्मित शराब की 47 शराब बोतलें 750 मिलीलीटर क्षमता की, 318 बोतलें 375 मिलीलीटर क्षमता की और 25,681 बोतलें 180 मिलीलीटर क्षमता की जब्त की गई हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा विदेशी शराब की 502 बोतलें 750 मिलीलीटर की और 194 बोतलें 375 मिलीलीटर की पकड़ी गई हैं। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान 89 हजार 391 बोतलें देशी शराब की भी पकड़ी गई हैं।
 
इस दौरान कुल 87 प्रविष्टियां दर्ज की गईं, जिनमें 82 प्राथमिकी और 5 दैनिक डायरी शामिल हैं। इनमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के खिलाफ दर्ज मामले भी शामिल हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप को लग सकता है झटका, ऐतिहासिक महाभियोग प्रक्रिया शुरू