Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र: 7500 रुपए बेरोजगारी भत्ता, 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा

Advertiesment
हमें फॉलो करें कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र: 7500 रुपए बेरोजगारी भत्ता, 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा
, रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (14:46 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। पार्टी ने इसमें सत्ता में आने पर स्नातकों को हर महीने 5,000 रुपए तथा परा स्नातकों को 7,500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने और पानी तथा बिजली उपभोक्ताओं के लिए कैशबैक योजनाओं की घोषणा की है।
 
घोषणापत्र जारी करते हुए दिल्ली कांग्रेस प्रमुख सुभाष चोपड़ा ने कहा कि पार्टी प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करेगी। घोषणापत्र में प्रदूषण से निपटने और परिवहन सुविधाओं में सुधार पर हर वर्ष 25 फीसदी बजट खर्च किए जाने की प्रतिबद्धता जताई गई है।
 
उन्होंने बताया कि युवा स्वाभिमान योजना के तहत स्नातकों को हर महीने 5,000 रुपए तथा परा स्नातकों को 7,500 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। दिल्ली की सामाजिक कल्याण के लिए कांग्रेस पार्टी की सरकार में तिपहिया और इ-रिक्शा चालकों के सभी बाकी लोन माफ होंगे।

दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को फिर से दुरुस्त करने के लिए कांग्रेस की सरकार 'स्वास्थ्य सेवा अधिनियम' लाएगी, प्रत्येक नागरिक को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा और मुफ्त दवाएं मुहैया कराई जाएंगी।
 
webdunia
चोपड़ा ने बताया कि संसाधनों को बचाने वाले उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के लिए कांग्रेस बिजली और पानी की आपूर्ति के लिए प्रमुख कैशबैक योजनाएं शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो 15 रुपए की रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए 100 इंदिरा कैंटीन खोली जाएंगी।
 
घोषणापत्र में कहा गया है कि कांग्रेस उच्चतम न्यायालय में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को चुनौती देगी और केन्द्र से इस कानून को वापस लेने की मांग करेगी। यदि कांग्रेस दिल्ली की सत्ता में आती है तो पार्टी NRC और NPR के मौजूदा स्वरूप को लागू नहीं करेगी।

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगानिस्तान में तालिबान ठिकानों पर हवाई हमले, 7 आतंकी ढेर