Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़ी, अब ओवैसी भी पढ़ेंगे-आदित्यनाथ

हमें फॉलो करें केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़ी, अब ओवैसी भी पढ़ेंगे-आदित्यनाथ
, मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020 (17:36 IST)
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया है और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन औवेसी से भी ऐसा ही करने की उम्मीद की जाती है।
 
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को मतदान होना है, जिसके मद्देनजर चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। आदित्यनाथ ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के किराड़ी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत विपक्ष इस बात को पचा नहीं पा रहा है कि जिन समस्याओं ने देश को जकड़ रखा है, उनका समाधान है।
 
उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और अयोध्या मंदिर का भी जिक्र किया। आदित्यनाथ ने कहा कि केजरीवाल ने अब हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में आप औवेसी को भी यह पढ़ते हुए देखेंगे। निश्चित रूप से ऐसा होगा।
 
केजरीवाल ने सोमवार को एक न्यूज चैनल से कहा था कि उन्हें हिंदू होने के लिए भाजपा के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। इस दौरान उन्होंने मंच पर हनुमान चालीसा भी पढ़ी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather update : मनाली, कुफरी और डलहौजी में कड़ाके की ठंड