Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली चुनाव में गाल, बाप और आंसू, आतिशी बोलीं- मेरे 80 साल के पिता को गालियां दीं

हमें फॉलो करें Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली चुनाव में गाल, बाप और आंसू, आतिशी बोलीं- मेरे 80 साल के पिता को गालियां दीं
नई दिल्ली , सोमवार, 6 जनवरी 2025 (17:02 IST)
ramesh bidhuri controversy delhi cm atishi marlenabjp aap : भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बयानों ने दिल्ली की सियासत को गर्मा दिया है। पहले उन्होंने प्रियंका गांधी के गालों को लेकर बयान दिया और फिर मुख्यमंत्री आतिशी के सरनेम और पिता को लेकर टिप्पणी की। बिधूड़ी के बयान के बाद अब आतिशी के आंसू निकल आए हैं। बिधूड़ी के बयान का जवाब देते हुए रो पड़ीं। भाजपा ने कालकाजी से आतिशी के खिलाफ बिधूड़ी को ही टिकट दिया है।
क्या बोला था बिधूड़ी ने :  परिवर्तन रैली में दिया था बयान : भाजपा की ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने कहा था कि आतिशी ने अपना सरनेम बदलकर मार्लेना से ‘सिंह’ कर लिया है। उन्होंने कहा कि कालकाजी सीट से मौजूदा विधायक आतिशी ने कुछ समय पहले अपना सरनेम हटा दिया था।
बिधूड़ी ने आरोप लगाया था कि वह मार्लेना से सिंह बन गईं, उन्होंने नाम बदल लिया। केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाकर कहा था कि भ्रष्ट कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा (और अब) मार्लेना ने अपना बाप बदल लिया। पहले वे मार्लेना थीं, अब वे सिंह बन गई हैं। यह उनका चरित्र है।इससे पहले एक सभा में कहा था कि वे दिल्ली की सड़कों को प्रियंका के गालों की तरह बना देंगे। 

बुजुर्ग को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं : आतिशी प्रेस कॉन्फेंस की। उन्होंने रोते हुए कहा कि रमेश बिधूड़ी मेरे 80 साल के पिता को गाली दे रहे हैं। क्या आप चुनाव के लिए इतनी गंदी राजनीति करेंगे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इतनी गिर सकती है।  रमेश बिधूड़ी अब ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं कि एक बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं।
मैं रमेश बिधूड़ी से कहना चाहती हूं, मेरे पिता पूरी जिंदगी शिक्षक रहे हैं। उन्होंने हजारों गरीब बच्चों को पढ़ाया है। अब उनकी उम्र 80 साल हो चुकी है और वे इतनी गंभीर स्थिति में हैं कि बिना सहारे चल भी नहीं सकते।  इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi