Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अरविंद केजरीवाल ने कहा- PM मोदी ने दिल्‍ली सरकार को गालियां दीं, सुनकर बुरा लगा, लोग करारा जवाब देंगे

हमें फॉलो करें Arvind Kejriwal

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , रविवार, 5 जनवरी 2025 (17:36 IST)
Arvind Kejriwal News : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि AAP ने दिल्‍ली के लिए काम किया। दिल्‍ली के काम को सबसे ऊपर रखा। केजरीवाल ने कहा कि जेल से निकलकर भी हमने काम किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी हर रोज दिल्ली के लोगों को गालियां दे रहे हैं, दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने दिल्‍ली सरकार को गालियां दीं। प्रधानमंत्री को सुनकर काफी बुरा लगा। चुनाव में लोग उन्हें करारा जवाब देंगे। केजरीवाल ने कहा, मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि वह 2019 के चुनाव के दौरान दिल्ली के गांवों में लोगों से किए गए अधूरे वादों पर बोलें।  
खबरों के अनुसार, आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आप-दा' वाले बयान को दिल्ली बर्दाश्त नहीं करेगी' को लेकर उन पर पलटवार किया। केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज दिल्ली के लोगों को गालियां दी हैं।
केजरीवाल ने कहा कि AAP ने दिल्‍ली के लिए काम किया। दिल्‍ली के काम को सबसे ऊपर रखा। केजरीवाल ने कहा कि जेल से निकलकर भी हमने काम किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी हर रोज दिल्ली के लोगों को गालियां दे रहे हैं, दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे हैं, मैं सुन रहा था, बुरा लगा। चुनाव में लोग उन्हें करारा जवाब देंगे।
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा, मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि वह 2019 के चुनाव के दौरान दिल्ली के गांवों में लोगों से किए गए अधूरे वादों पर बोलें। जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली लैंड रिफॉर्म्स एक्ट की धारा 81 और धारा 33 रद्द की जाएगी। ये केवल केंद्र सरकार कर सकती है।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Delhi Assembly Election 2025 : प्रियंका गांधी के गाल की तरह बना दूंगा दिल्ली की सड़कें, बोले- रमेश बिधूड़ी, कांग्रेस ने बताया- RSS के संस्कार